लखीमपुर खीरी। एक अक्तूबर से चल रही धान खरीद अब भी पांच प्रतिशत से ज्यादा नहीं हो सकी है। ऐसे में शासन का लक्ष्य पूरा होता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है। अधिकारी निरीक्षण करते हुए किसानों को जागरूक करने की बात भी कह रहे हैं, लेकिन किसान सरकारी तामझाम से बचता हुआ दिखाई दे रहा है। तमाम तरह की कागजी कार्रवाई और एक सप्ताह से ज्यादा दिन बाद भुगतान मिलने को लेकर भी किसान क्रय केंद्रों पर फसल नहीं बेचने पहुंच रहा है। ऐसे में क्रय केंद्रों पर सन्नाटा पसरा हुआ दिखाई दे रहा है।