संबिधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की पूण्यतिथि नगर पंचायत दुदही कार्यालय पर मनाई गई। अध्यक्ष प्रतिनिधि इमरान आलम और उपस्थित लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर बाबा साहब को श्रद्धासुमन अर्पित किया।

नगर पंचायत दुदही के ब्लॉक मुख्यालय पर पडरौना के भाजपा विधायक मनीष जायसवाल ने लोटस डायग्नोसिस सेंटर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर तमाम लोग मौजूद रहे।

Transcript Unavailable.

मोबाइल वाणी और रोज़गार ढ़ाबा लेकर आए हैं पुणे, महाराष्ट्र में रोज़गार के नए अवसर। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करे <a href='https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSfisXTvwwrGxxAYMJHcig9NzSngOdPI8qGHTgIuGhVyEffcWA/viewform?vc=0&c=0&w=1&flr=0'> https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSfisXTvwwrGxxAYMJHcig9NzSngOdPI8qGHTgIuGhVyEffcWA/viewform?vc=0&c=0&w=1&flr=0 </a>

नगर पंचायत दुदही के महात्मा गांधी नगर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा वंचित लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड कैम्प लगाकर बनाया जा रहा है। वंचित लाभार्थी अपना आधार कार्ड, राशन कार्ड आदि संबंधित कागजात के साथ पहुंच आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।

मा0प्रभारी मंत्री/ राज्य मंत्री खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति उत्तर प्रदेश श्री सतीश चंद्र शर्मा का जनपद कुशीनगर में भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत सुबह पूर्वाह्न 11. 00 बजे ग्राम खड्डा विकास खंड हाटा में विकसित भारत संकल्प यात्रा में प्रतिभाग करेंगे।

कुशीनगर मोबाइल वाणी में जाने कुशीनगर जनपद में फलों के थोक एवं फुटकर भाव

कुशीनगर मोबाइल वाणी में जाने कुशीनगर जनपद के थोक एवं फुटकर सब्जी के भाव

तमकुहीराज पुलिस सर्किल के थाना विशुनपुरा की पुलिस ने काफी दिनों से फरार चल रहे वांछित आरोपी नागेन्द्र प्रसाद पुत्र बुद्धिराम प्रसाद निवासी बरवा बभनौली को मुखबिर की सूचना पर आरोपी के गांव के पास से गिरफ्तार कर विधिक करवाई करते हुए जेल भेज दिया हैं।

तमकुहीराज पुलिस सर्किल की तरयासुजान थाने की पुलिस ने काफी दिनों से फरार चल रहे वारंटी अली मुहम्मद पुत्र वकील निवासी परसौनी बुजुर्ग को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर विधिक करवाई करते हुए जेल भेज दिया हैं।