कुशीनगर, कसया क्षेत्र के भरौली के रहने वाले राम औतार भारती आज भी हैं कांग्रेस के हैं समर्पित कार्यकर्ता
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
आज दिनाक 13/ 12 /2023 को कलेक्ट्रेट सभागार में लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत वरनेबुल बूथो को चिन्हित किये जाने से सम्बन्धित सेक्टर आफिसर तथा सेक्टर पुलिस आफिसर का प्रशिक्षण उप जिलाधिकारी न्यायिक पडरौना / सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी मो० जफर के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। उक्त प्रशिक्षण में वरनेबुल बूथों के बारे में विस्तार से सभी लोगो को बताया गया साथ ही अवगत कराया गया है कि भयमुक्त एवम निष्पक्ष चुनाव के दृष्टिगत ऐसे बूथों को चिन्हित किया जाना है जहां पर मतदाताओ को मतदान से डरा धमकाकर रोका गया हो या रोका जा रहा हो। ऐसे सभी व्यक्तियों को चिन्हित किया जाना है। तथा उनकी सूची सेक्टर आफिसर तथा पुलिस सेक्टर आफिसर द्वारा बूथावार तैयार किया जाना है। इस सम्बंध में 329 खड्डा 330 पडरौना, 331 तमकुहीराज, 332 फाजिलनगर का प्रशिक्षण कराया गया तथा दिनांक 14.12.23 को 333 कुशीनगर 334 हाटा, 335 रामकोला तथा रिर्जव सेक्टर आफिसर प्रशिक्षण कराया जाएगा। उक्त के अतिरिक्त प्रशिक्षण जिला निर्वाचन कार्यालय के वरिष्ठ सहायक कमाल असगर रिजवी, मुरलीधर शुक्ला वरिष्ठ सहायक तथा शशि मद्धेशिया कम्पयूटर सहायक उपस्थित रहे।
बेसिक शिक्षा विभाग में सात साल पूर्ण करने वाले शिक्षकों की काउंसिलिंग शासन के निर्देश पर कल बीआरसी कार्यालय दुदही पर सम्पन्न होगी। उक्त जानकारी बीईओ देवमनि प्रसाद ने दिया है।
नगर पंचायत दुदही कार्यालय पर नगर पंचायत अध्यक्ष शायदा खातून की अध्यक्षता में स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में नगर पंचायत के सभी वार्डों में स्वच्छता के उद्देश्य से स्वच्छता जन जागृति दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष प्रतिनिधि इमरान आलम व सभी वार्डों के सभासद एवं स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
नवसृजित नगर पंचायत दुदही के पेयजल लिए व्यवस्था योजना के तहत प्रदेश सरकार ने 199.47 लाख की धनराशि अवमुक्त कर इसकी प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है। इस धनराशि से नगर पंचायत दुदही में पेयजल की व्यवस्था होने से लोगों की समस्याएं दूर होगी।
तमकुहीराज, कुशीनगर। तमकुहीराज पुलिस सर्किल के थाना बरवापट्टी की पुलिस टीम काफी दिनों से फरार चल रहे वारंटी रामायन पुत्र भंगी निवासी अमवाखास टोला पिपरही थाना बरवापट्टी जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर विधिक करवाई शुरू कर दी हैं।
तमकुहीराज, कुशीनगर। तमकुहीराज पुलिस सर्किल के थाना पटहेरवा की पुलिस टीम ने तस्करी कर ले जाये जा रहे नौ राशी गौवंशों को मुक्त करते हुए दो पशु तस्करों अवधेश कुशवाहा पुत्र गंगा कुशवाहा निवासी कोईलसवा बई टोला थाना बघौच घाट जनपद देवरिया व मनोज कुमार यादव पुत्र स्व0 सुनेसर यादव निवासी मठिया सहदुल्लेपुर थाना गोपालगंज जनपद गोपालगंज बिहार को गिरफ्तार कर विधिक करवाई शुरू कर दी हैं।
तमकुहीराज, कुशीनगर। तमकुहीराज हाइवे चौराहे पर लगे लम्बा जाम में दो एम्बुलेंस तीस मिनट तक फसे रहे। स्थानीय लोगों का आरोप हैं कि फोरलेन के सर्विस रोड पर ठेला व टैम्पू वाले हमेशा सड़क पर खड़े रहते हैं, जिससे यह जाम लगता है। और लोगो को दिक्कतें होती है।
