*येलो अलर्ट भी ढाएगा ठंड का सितम* बस्ती, संत कबीर नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, आजमगढ़, जौनपुर, संत रविदास नगर, प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, कानपुर देहात, हमीरपुर, जालौन, औरैया और इटावा में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
वाराणसी... ज्ञानवापी केस में जिला कोर्ट का अहम फैसला, ASI सर्वे रिपोर्ट सार्वजनिक की जाएगी. बिना शर्त पक्षकारों को रिपोर्ट दिए जाने का आदेश. सभी पक्षकारों को मिलेगी सर्वे रिपोर्ट की कॉपी. 18 दिसंबर को ASI ने कोर्ट में सौंपी थी स्टडी रिपोर्ट. ASI ने 1400 से ज्यादे पेज की सर्वे रिपोर्ट पेश की थी. ASI ने सील बंद लिफाफे में सौंपी थी सर्वे की स्टडी रिपोर्ट.
कुशीनगर जनपद के विशुनपुरा थाना क्षेत्र के दुदही नगर पंचायत में सर्दी की कहर को देखते हुए दुदही नगर पंचायत के अधिकारियों द्वारा दुदही मार्केट और दुदही नगर पंचायत के हर चौक चौराहों पर अलाव जलाया जा रहा है। हर रोज सुबह साम नगर पंचायत हर जगह लकड़ी गिरवाया जा रहा है जिससे लोगों को ठंड से बचाव हो रहा है।
कुशीनगर जनपद से फलों के थोक व फुटकर भाव
कुशीनगर जनपद से सब्जियों के थोक व फुटकर भाव
दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री की अगुआई में मिलटेस, श्री अन्न, रेसीपी जागरूकता का किया गया आयोजन।आप भी सुनें मोबाइल वाणी पर
भाजपा की जिला स्तरीय कार्य समिति की बैठक संपन्न आरपीएन सिंह समेत दिग्गज नेताओं ने लिया भाग।
कुशीनगर जनपद से फलों के थोक व फुटकर भाव
बताते चले कि पडरौना के रामकोला रोड पर बिजली के तार जर्जर हो गये है आय दिन सार्ट सर्किट होता रहता है बिजली विभाग द्वारा बार बार फाल्ट ठीक किया जाता है मगर उसको कोई समुचित बेवस्था नही करते है बिजली विभाग के लोग
Transcript Unavailable.