भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के आवाहन पर भरथना विधानसभा के अंतर्गत बकेवर के भगवती गेस्ट हाउस में सांसद रामशंकर कठेरिया जिला अध्यक्ष संजीव राजपूत विधानसभा संयोजक व पूर्व जिला अध्यक्ष गोपाल मोहन शर्मा की प्रमुख उपस्थिति में400 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की! इस अवसर पर सांसद रामशंकर कठेरिया ने कहा कि मोदी और योगी जी की बढ़ती लोकप्रियता के कारण जनकल्याणकारी योजनाओं की साख में जनता ने फैसला ले लिया है कि देश के लिए केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी ही उपयुक्त है! उन्होंने कहा कि सपा बसपा कांग्रेस के शासन में जनमानस को ठगा गया व्यापारी व महिलाएं किसान नौजवान सभी वर्गों में इन सरकारों के कारण निराशा आई थी लेकिन अब केंद्रवा प्रदेश सरकार के नेतृत्व में सभी वर्गों का उत्थान हो रहा है! भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव राजपूत ने कहा कि गांव गरीब के बेटे को भाजपा में ही न्याय मिल सकता है! भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष व विधानसभा संयोजक गोपाल मोहन शर्मा ने कहां की देश के बंटवारे कश्मीर को अब तक भारत का हिस्सा न बनने देना खालिस्तान की मांग, भारत को वीटो पावर न मिलना, तुष्टिकरण की राजनीति ने देश को कांग्रेस तथा इसके सहयोगी दलों ने खंड-खंड करने का काम किया भारत की ताकत दुनिया के नक्शे में बड़ी है यह भाजपा की विचारधारा तथा मोदी के कारण मुमकिन है श्री शर्मा ने भाजपा में सम्मिलित होने वालों को हृदय से धन्यवाद दिया! इस अवसर पर पूर्व विधायक सावित्री कठेरिया, सिद्धार्थ शंकर दोहरे, मुकेश राजावत,राकेश यादव कमलेश कठेरिया, हरनाथ सिंह, दीपक नाथ चौधरी, ममता कुशवाहा, पूजा चौधरी, सुशील राजपूत, शेखर चौहान, विनय चौहान, बंटू गौर, राजेश तिवारी प्रदीप तिवारी, अवधेश चतुर्वेदी मौजूद रहे! सोम हरि अवस्थी प्रधान नसीरपुर बोझा प्रधान संगठन के जिला उपाध्यक्ष बसपा छोड़कर अपने साथ सैकड़ो लोगों को लेकर भाजपा में सम्मिलित हुए वहीं सपा छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों में प्रधान सावित्री बाथम मल्होसी, योगेंद्र यादव सभासद बकेवर, रोहतास यादव प्रधान दुर्गापुर, मनोज कुमार यादव प्रधान नंद गवा,पिंटूराजपूत प्रधान धरमपुर, अरुण कुमार राजपूत प्रधान वि रहीपुरा, राम सखी प्रधान दाई पुर,राघवेंद्र राजपूत सपा नेता, प्रेम संखवार