पढ़ने वाले बच्चों के हांथ में झाड़ू थमाकर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। मामला जनपद कुशीनगर के दुदही ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम सभा विसुनपुर बरिया पट्टी टोला बडका बहपुरवा प्राथमिक विद्यालय का हैं। इसके पहले भी कई बार इस प्राथमिक विद्यालय का मामला उभर कर सामने आया है, उसके बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं किया गया। जबकि इस विद्यालय में बच्चों के पानी पीने हेतु स्वक्ष नल जल का व्यवस्था है,और नही तो ब्रेंच, लाइट पंखा का कोई सुविधा उपलब्ध है। इस विद्यालय के प्रधाना ध्यापक की बात करे तो उतंग दिमाग प्रवृत्ति के है । जो की बच्चो के प्रति सुविधा को लेकर अभिभावक से उलझ जाया करते हैं। अगर बात किया जाय साफ सफाई की तो उच्च अधिकारियों द्वारा जांच करने पर मालूम हो जायेगा। यही प्राथमिक विद्यालय है की अधिकारियों द्वारा जचोपरांत कुछ माह पहले दारू के नशे मे मास्टर पढ़ते हुए मिले थे फिर भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुआ। यह एक दिनचर्या सा हो गया है किसी ना किसी प्रकार का शिकायत आता ही रहता है। अगर बच्चो का भविष्य संवारना है तो उच्च अधिकारियों द्वारा गंभीरता से जांच करने विषय बन राहा है।