"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिलदेव शर्मा सर्दी के मौसम में मुर्गी आवास की सफाई कैसे करें इसकी जानकारी दे रहे है। अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिलदेव शर्मा सर्दी के मौसम में मुर्गीपालन के लिए जरुरी बातें बता रहे है। अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें

कोंच जालौन नदीगांव विकास खंड की कनासी गौशाला में अराजकता फैलाने का मामला सामने आया है। ग्राम प्रधान पान कुमारी के प्रतिनिधि दीने ने एसडीएम अतुल कुमार से शिकायत की है कि अज्ञात लोग कभी गौशाला का ताला तोड़ कर मवेशी बाहर निकाल देते हैं तो कभी गौशाला में लगे बल्ब फोड़ देते हैं। गौशाला की समर्सेबिल भी कतिपय लोगों ने खराब कर दी है। योगी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली गौसंरक्षण योजना को अराजक तत्व खुर्द-बुर्द करने में लगे हैं। नदीगांव विकास खंड की कनासी गौशाला आजकल अराजक तत्वों के निशाने पर है। इस गौशाला में करीब 70 गौवंश संरक्षित हैं। अज्ञात अराजक तत्व कभी ताला तोड़ कर मवेशी बाहर निकाल देते हैं तो कभी गौशाला में लगे बल्बों को फोड़ कर वहां अंधेरा कर देते हैं। ऐसा लगता है जैसे इन अराजक तत्वों का मकसद ग्राम प्रधान को परेशान और बदनाम करना है वरना इस तरह की ऊल-जलूल हरकतों का और क्या मकसद हो सकता है। ग्राम प्रधान पान कुमारी के प्रतिनिधि दीने बरार ने सोमवार को एसडीएम अतुल कुमार से इस पूरे मामले की शिकायत की है जिस पर एसडीएम ने नदीगांव पुलिस को पूरे मामले की तहकीकात करने और दोषियों को सबक सिखाने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने बीडीओ नदीगांव गौरव कुमार को भी निर्देशित किया है कि अविलंब गौशाला में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं ताकि कोई भी अराजक तत्व गौशाला संचालन में व्यवधान पैदा न कर सके।

आदित्य शुक्ल हिन्दुस्तानी, संवाददाता कुठौंद जालौन डिप्टी कलेक्टर प्रशिक्षु खण्ड विकास अधिकारी राहुल द्विवेदी ने बुधवार को विकास खण्ड कार्यालय पर कर्मचारियों संग साप्ताहिक की। जिसमे विकास कार्यों और शासन से संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की। बैठक ने गोशालाओं के गोवंशों के संरक्षण और सर्दी से बचाव हेतु इंतजामात के निर्देश भी दिए। जिसके तत्पश्चात अस्थाई गोशालाओं के निरीक्षण हेतु ग्राम पंचायतों में पहुंच गए। ग्राम पंचायत सिरसा कलार, सिहारी चैलापुर तथा कैंथवां गोशाला का निरीक्षण किया। अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल निरीक्षण के दौरान खामियां ही खामियां मिली। अधिकांश पशु बेहद कमजोर मिले, पशुओं को हरा चारा मिक्स चारे के बजाय सूखा भूसा ही दिया जा रहा था। जिसके संबंध में डिप्टी कलेक्टर प्रशिक्षु खण्ड विकास अधिकारी राहुल द्विवेदी ने बताया कि वर्तमान में सिरसा कलार गोशाला में 150, सिहारी चैलापुर में 40 के करीब तथा कैंथवां में 50 से अधिक गोवंश संरक्षित पाए गए। इनमें अधिकांश पशु कमजोर हैं। जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि गोशालाओं पर समुचित ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसके लिए संबंधित सचिवों के विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिल देव शर्मा सर्दियों के मौसम में मुर्गी का आवास कैसा होना चाहिए इसकी जानकारी दे रहे है । अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें.

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हम जानेंगे - बकरी के घर को साफ़ रखना क्यों जरूरी है ? अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें.

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हम जानेंगे - बकरी का घर कैसा होना चाहिए? अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें.

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिलदेव शर्मा पशुपालन के बारे में बता रहे हैं अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें.

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ श्री कपिल देव शर्मा पशुपालन के तहत किसानों को पशुओं की गर्भावस्था के दौरान उनके स्वास्थ्य और खानपान से जुडी जानकारी दे रहे है । अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें.

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ श्री कपिल देव शर्मा पशुओं में होने वाले लंपी वायरस बीमारी और उपचार से जुडी जानकारी दे रहे है । अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें.