स्व. रामप्यारी देवी रेजा एजुकेशनल ट्रस्ट उत्तर प्रदेश शाखा कोंच द्वारा दरिद्र नारायण सेवा समिति के प्रांगण में दरिद्र नारायण सेवा समिति के संस्थापक कडोरे लाल यादव बाबू जी को सम्मानित किया गया। दरिद्र नारायण सेवा समिति के संस्थापक समाजसेवी कडोरे लाल यादव बाबू जी को स्व. रामप्यारी देवी रेजा एजुकेशनल ट्रस्ट के डायरेक्टर इंजी. राजीव कुमार रेजा ने अंगवस्त्र ओढ़ाकर किया।