जालौन में 22 नवंबर को उरई के राजकीय मेडिकल कॉलेज के ऑडोटोरियम में नेशनल एससी-एसटी हब कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भारत सरकार के सूक्ष्म एवं उद्यम, मध्यम राज्य मंत्री भानु प्रताप वर्मा तथा उत्तर प्रदेश सरकार के सूक्ष्म एवं उद्यम मध्यम कैबिनेट मंत्री राकेश सचान मौजूद रहेंगे। इस कॉन्क्लेव का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों को उद्यम क्षेत्र में बढ़ावा देना है, जिससे आगे चलकर अपना उद्योग स्थापित कर सकें, इस कॉन्क्लेव में भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की कई सरकारी कंपनियां शामिल होंगी जो एससी एसटी के लोगों को प्रोत्साहित करेंगे। इसकी जानकारी सूक्ष्म एवं उद्यम मध्य विभाग के सीनियर जनरल मैनेजर के के शर्मा ने दी है। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि झलकारी बाई की जयंती पर नेशनल एससी स्ट हब परिसर का आयोजन किया जाएगा उत्तर प्रदेश में एससी एसटी उद्यमियों के लिए उद्यमशीलता और व्यापार के अफसर को बढ़ावा देने एवं मंत्रालय की अन्य योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाना इस कॉन्क्लेव का उद्देश्य है। उन्होंने अवगत कराते हुए बताया कि रोजगार सृजन और आजीविका में सुधार के मामले में एमएसएमई क्षेत्र महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, इस क्षेत्र में 11 करोड़ से अधिक लोगों को रोजगार देने वाली 6 करोड़ से अधिक इकाइयां है, जो सकल घरेलू उत्पाद में लगभग 30% योगदान और भारत में कुल निर्यात का 45 से अधिक के साथ आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान देती है। भारत सरकार एमएसएमई को सतत विकास और सशक्त बनाने और वैश्विक मूल श्रृंखला में अनुकूलन बनाने में लगातार काम कर रही है, इसी के तहत एससी-एसटी को प्रोत्साहित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों को प्रोत्साहित करना है, वहीं उन्होंने कहा कि 22 नवंबर को इसमें आगरा, मेरठ, नोएडा, कानपुर, झांसी से भी कंपनियां शामिल होंगी तथा जैम पोर्टल के माध्यम से लोगों को रजिस्ट्रेशन भी कराया जाएगा। इस दौरान उरई में एक कार्यालय का भी शुभारंभ किया जाएगा, इस दौरान संजय रौतेला, पुष्पेंद्र सूर्यवंशी, पवन कुमार गुप्ता, अभिनव त्रिपाठी मौजूद रहे।