हापुड़ में वकीलों के साथ हुई घटना के विरोध में आज जालौन जनपद के कड़वा जालौन में वकीलों ने जुलूस निकाला। और न्याय की मांग की। जंगबहादुर एडवोकेट अध्यक्ष की अगुवाई में , धर्मेंद्र कुमार एडवोकेट, उमेश दीक्षित एडवोकेट, मिथलेश ओझा एडवोकेट आदि वकीलों सहित आधा सैकड़ा से अधिक वकीलों ने जालौन कस्बा में जुलूस निकाल कर हापुड़ में वकीलों के साथ हुई घटना का विरोध व्यक्त करते हुए जमकर नारेबाजी की। वही प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर मांगो को रखा।