संडीला- भारतीय किसान यूनियन सावित्री गुट के  जिला अध्यक्ष व समाजसेवी रफीक लम्बू ने मंगलवार को  इमलियाबाग सेंथरेसा बाईपास जिला कार्यालय पर निजाम गाज़ी को युवा जिला अध्यक्ष हरदोई की जिम्मेदारी सौंपी   बैठक को संबोधित करते हुए रफीक लम्बू जिला अध्यक्ष हरदोई की अध्यक्षता में संगठन का विस्तार किया गया  हसीब सिद्दीकी को युवा जिला प्रभारी हरदोई नियुक्त किया गया और  युवा नगर उपाध्यक्ष जयपाल  बनाया शबलु सिद्दीकी को युवा जिला उपाध्यक्ष हरदोई, मुन्ना यादव को युवा जिला उपाध्यक्ष हरदोई,  मो वसीक युवा जिला उपाध्यक्ष हरदोई निजाम गाज़ी उर्फ निजामू को जिला महामंत्री हरदोई, सुरेश अर्कवंशी  को युवा जिला सचिव हरदोई, मो फुरकान को नगर प्रभारी संडीला नियुक्त किया गया  एवं कई लोगों को संगठन की सदस्यता दिलाई, नवनियुक्त पदाधिकारियों ने संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया और इसी बीच संगठन के कार्यकर्ता व समाजसेवी पदाधिकारी मौजूद रहे 

तमाम गैर सरकारी रिपोर्टों के अनुसार इस समय देश में बेरोजगारी की दर अपने उच्चतम स्तर पर है। वहीं सरकारें हर छोटी मोटी भर्ती प्रक्रिया में सफल हुए उम्मीदवारों को नियुक्त पत्र देने के लिए बड़ी-बड़ी रैलियों का आयोजन कर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों को भी आमंत्रित कर रही हैं, जिससे की बताया जा सके कि युवाओं को रोजगार उनकी पार्टी की सरकार होने की वजह से मिल रहा है।

उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी परीक्षा में जिले से भी काफी संख्या में युवा शामिल हुए थे परीक्षा निरस्त करने का निर्णय आवेदकों ने सही बताया

भारत में हर पाँच मिनट पर घरेलू हिंसा की एक घटना रिपोर्ट की जाती है। नेशनल फैमिली हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार सख्त घरेलू हिंसा कानून- 2005 होने के बावजूद देश में हर तीन महिलाओं में से एक महिला घरेलू हिंसा की शिकार हैं। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि 79.4% महिलाएं कभी अपने पति के जुल्मों की शिकायत ही नहीं करती। दोस्तों, हर रोज महिलाओं के खिलाफ जुर्म बढ़ रहे हैं , क्या अब हमारी संस्कृति को ठेस नहीं पहुंच रही , जिस पर इतने डींगे हाँकते है ? समाज में उत्पीड़न, शोषण और हिंसा का निरंतर बढ़ता ग्राफ अब बढ़ता ही जा रहा है। और जिस पर हमें अपनी चुप्पी तोड़नी ही होगी। हमें इस मुद्दे पर अपनी आवाज़ उठानी ही होगी।

रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 71 बेरोजगारों से 10 लख रुपए ठगे

मुख्य विकास अधिकारी ने विकास भवन सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की

पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत ब्लाक परिषद में रोजगार मेला लगाया गया जिसमें 207 युवाओं को रोजगार के लिए चुना गया 12 को नियुक्ति पत्र दिए गए

तमंचे के साथ युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल। कोतवाली पुलिस ने नर्मदा मंदिर रोड से एक युवक को 315 बोर के देशी तमंचे सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा शाहबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला विलेज गंज निवासी राजेश कुमार शुक्ला उर्फ बबलू पुत्र राधेश्याम नर्मदा मंदिर रोड पर अवैध असला लेकर टहल रहा था तलाशी के दौरान उसके पास से एक 315 बोर का देसी तमंचा भी बरामद हुआ है आरोपी को जेल भेज दिया गया है.....

कोथावां, हरदोई।पर्वतारोही अभिनीत ने जिलाधिकारी से मुलाकात की। बतातें चलें जनपद के एकमात्र पर्वतारोही अभिनीत मौर्य ने वुधवार को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह से मुलाकात की। जिलाधिकारी ने अभिनीत मौर्य को उनके हाल के अफ्रीका महाद्वीप में उनके माउंट किलिमंजारो के पर्वतारोहण अभियान के लिए उन्हें बधाई दी। जिलाधिकारी ने उनके सफल पर्वतारोहण अभियान के लिए प्रमाणपत्र प्रदान किया। जनपद के कोथावां विकास खण्ड के आंट-सांट ग्राम के मूल निवासी पर्वतारोही अभिनीत ने 26 जनवरी को सुबह 6 बजकर 43 मिनट पर 19341 फ़ीट ऊंची माउण्ट किलिमंजारो की चोटी पर तिरंगा फहराया था। उन्होंने चोटी से प्रकृति संरक्षण का संदेश बैनर के माध्यम से दिया। मौसम की प्रतिकूलता भी उनके हौसलों को डिगा नही सकी। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने अभिनीत की सफलता को लेकर कहा कि अभिनीत जैसे युवाओं का अप्रतिम साहस जनपद के युवाओं के लिए एक प्रेरणा है। उन्होंने पर्वतारोही अभिनीत को उनके आगामी अभियानों के लिए शुभकामनाएं दी।

पांच दिवसीय युवा महोत्सव हुआ शुरू