Transcript Unavailable.

बूथ संख्या 64 प्राथमिक विद्यालय कमरा नंबर दो कि मतदाता सूची का सार्वजनिक प्रशासन न करने का आरोप वहां की बीएलओ पर ग्राम वासियों ने लगाया

क्षेत्र पंचायत की एक बैठक ब्लाक परिसर के हाल में हुई

मरम्मत के अभाव में आक्रियाशील हो चुके शौचालय को ग्राम निधि की धनराशि से मरम्मत करवा कर उन्हें क्रियाशील करने की योजना लापरवाही की भेंट चढ़ गई है

आठ मछुआ बहुल गांव रोशनी से होंगे जगमग

बरौली ग्राम पंचायत के मुन्ना ने एसडीएम सदर से शिकायत कर कहा गांव में काफी जमीन है जो अभिलेखों में चारागाह में दर्ज है

स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतरीन के दावों के बीच हकीकत बेहद चौंकाने वाली बात सामने आई है गांव में ही ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य स्थापित किए गए आयुष्मान आरोग्य मंदिर में ताला पड़ा रहता है

संडीला विकासखंड की नारायणपुर ग्राम पंचायत में निर्मित सार्वजनिक शौचालय में केयरटेकर की तैनाती संबंधी प्रकरण में ब्लॉक मिशन मैनेजर ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सचिव दोषी पाए गए

प्रधान मंत्री मोदी सरकार की सर्वांगीण विकास का सराहनीय प्रयास आम जान मानस के बीच में निरंतर पंहुचा रहा है,इसी प्रयास के तहत ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन निर्माण का कार्य चल रहा है ताकि जनता को दर दर भटकना ना पड़े और समस्त कार्य घर बैठे ही समय पर पूरे हो

विकासखंड भरावन की ग्राम पंचायत गोडा खेमा के पंचायत भवन का गुरुवार को जिला पंचायत अध्यक्ष व संडीला विधायक के उद्घाटन करते हुए कहा जनपद या पहले पंचायत भवन है जहां मूलभूत सुविधा के साथ अलौकिकता बिखेर रहा है जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमवती व संडीला विधायक अलका आक्रमणशी ने दीप प्रज्वल व सिलपति से उद्घाटन किया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।