सामुदायिक शौचालय में गंदगी का अंबार,किसान नेता ने हरदोई मोबाइल वाणी से साझा की अपनी बात
सामुदायिक शौचालय लटक रहा ताला ग्रामीण ने साझा किया अपना दर्द
हरदोई। देश के कोने-कोने मे सरकारी योजनाओं के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने एवं अंतिम पायदान के व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे भारतीय जनता पार्टी द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की गई है। इस अभियान के माध्यम से आम लोगों को केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ सरकारी सुविधाओं का लाभ भी प्रदान किया जा रहा है। इसी क्रम मे आज अध्यक्ष जिला पंचायत हरदोई प्रेमावती पीके वर्मा ने विकास खंड बावन की ग्राम पंचायत मुजाहिदपुर एवं ग्राम पंचायत रामापुर रहोलिया मे विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद कर, उन्हें अमृतकाल के पंच प्रण तथा विकसित भारत संकल्प की शपथ दिलाई। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती ने क्षेत्रवासियों को सरकारी योजनाओं से लाभ उठाने के लिए जागरूक करते हुए कहा कि भाजपा सरकार का लक्ष्य गांव, गरीब, किसान से लेकर अंतिम पायदान के व्यक्ति तक सरकारी योजनाएं पहुंचाने का है। इसी संकल्प के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रारम्भ की गई है। इस संकल्प यात्रा के माध्यम से देश के कोने-कोने मे समाज के सभी वर्गों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है और लोगों को स्वच्छता, बिजली, आवास, रोजगार, आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना और पीएम आवास योजना सम्बन्धी विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है।
हरदोई।नेहरू म्युनिसिपल कन्या इंटर कॉलेज शाहाबाद की छात्राओं ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया।जिसमें कक्षा 6 से कक्षा 12 की छात्राओं ने घर-घर जाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। विशेषज्ञ अंबरीष कुमार सक्सेना ने बताया कि देश के नागरिक होने के नाते मतदान हमारा अधिकार है। इसलिए किसी के प्रलोभन में न आकर स्वेच्छा से सोचविचार कर योग्य व्यक्ति के पक्ष में मतदान करें। प्रधानाचार्या नुरुल हुमा ने मतदाताओं को उनके वोट के अधिकार बताकर मत का प्रयोग करने का आग्रह किया। लोगों को बताया कि आपका एक वोट एक अच्छी सरकार बना सकता है। मतदाताओं का आह्वान किया कि यदि वह जागरुक रहेंगे तो स्वस्थ व सभ्य समाज की स्थापना की जा सकती है। देश व समाज को मजबूत बनाने के लिए लोगों को अपने मत का सही प्रयोग करना चाहिए। शिक्षिका शशि शुक्ला, नायाब जहां, रुचि दुबे ,पुष्पांजलि श्रीवास्तव, वंदना दीक्षित, उषा देवी,वर्तिका शुक्ला,आयशा परवीन तथा वैशाली यादव आदि ने अपने वक्तव्य में कहा कि मतदान करना हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है, जिसका प्रयोग हमें बहुत सोच-समझकर करना चाहिए। विद्यार्थियों ने पोस्टर-बैनर के जरिए लोगों को मतदान करने हेतु प्रेरित किया।छात्राओं के हाथों में “लोकतन्त्र का सबसे बड़ा पर्व है, मतदान करना हम सबकाफर्ज है” , आपका वोट आपकी ताकत, दोनो बने देश की ताकत, “सारा काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, स्लोगन लिखी तक्तियां थी। मतदाता जागरूकता अभियान में कक्षा 6 की छात्रा गुलनाज रोजी पायल अनुकृति, हुमा,कक्षा 7 की छात्रा आभा उमम सोनाक्षी वैष्णवी कंचन,कक्षा 8 की जुबेरिया नरारा बी असरा परी मेहनाज मुस्कान,कक्षा 9 की छात्रा अवंतिका आशी इंसा फातिमा आवरीन, मिनजा, कक्षा 10 की छात्रा कोमल शालू कशिश निशा, इल्मा कुलसुम सृष्टि,कक्षा 11 की रेहाना, कंचन भूमि फरहीन अनम,कक्षा 12 की छात्रा दीपिका गुप्ता ज्योति गायत्री, अरसला एवं मायशा आदि का योगदान रहा।
विकास खण्ड कोथावां की ग्राम पंचायत उगपुर के मजरे ढकिया गांव के शिवकुमार ने बताया कि आवास न मिलने से वह छप्पर पर पन्नी डाल कर गुजारा कर रहे हैं।
कछौना पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध रूप से चल रही नकली शराब फैक्ट्री का शुक्रवार को पर्दाफाश किया। नकली शराब सरगना सहित तीन लोगों को दबोचा, उनके कब्जे से भारी मात्रा नकली देशी शराब, नकली बार कोड, नकली ढक्कन, एल्कोहल व एक बाइक बरामद की। गिरफ्तार किए गए तीनों शराब माफियाओं के खिलाफ विभिन्न संगीन धाराओं में मामला पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है। बतातें चलें शुक्रवार की सांय कॉल मुखबिर ने आबकारी निरीक्षक गिरीश कुमार को सूचना दी, कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से नकली देशी शराब लेकर कछौना से सण्डीला की तरफ जाने वाला है, जल्दी किया जाए तो पकड़ा जा सकता है। इनको पकड़े जाने पर और अधिक मात्रा में नकली शराब पकड़ी जा सकती है। आबकारी निरीक्षक ने कछौना पुलिस को मुखबिर की सूचना से अवगत कराया, कछौना पुलिस टीम के उपनिरीक्षक अबरार हुसैन हेड कांस्टेबल सूरज कुमार व आबकारी निरीक्षक की संयुक्त टीम सुजानपुर मोड़ की पुलिया के पास मुखबिर सहित इन्तजार करने लगे, कुछ समय बाद कछौना की तरफ से एक बाइक आती दिखाई पड़ी। संयुक्त टीम ने बाइक सवार को रुकने का इशारा किया, पुलिस बल देखकर दोनो बाइक सवार व्यक्ति भागना चाहे, परन्तु संयुक्त टीम के ने घेर कर बाइक सवार चालक व दूसरे व्यक्ति को शुक्रवार सांय दबोच लिया। पकड़े गये व्यक्तियों ने अपना नाम अभिषेक सिंह उर्फ सत्यम सिंह स्व0 सर्वजीत सिंह निवासी ग्राम पैरा कोतवाली कछौना तथा दूसरे ने अपना नाम सर्वेश रैदास निवासी पैरा कोतवाली कछौना जिला हरदोई बताया, बाइक पर रखी बारी को चेक करने पर उसमें एक पेटी नकली शराब जिसपर विन्डीज ब्राण्ड रेडिको खेतान लिमिटेड लिखा। गत्तों में 45 पौवा 200एमएल नकली विन्डीज ब्राण्ड के प्लास्टिक की शीशी में बरामद किये गए, नकली देशी शराब के बारे में पकड़े गये अभिषेक सिंह उर्फ सत्यम सिंह ने पूछताछ में बताया नकली शराब धीरेन्द्र सिंह के पास से लेकर आ रहा हूँ, पकड़े गये व्यक्ति को लेकर संयुक्त टीम अभिषेक सिंह की निशानदेही पर धीरेन्द्र सिंह के गाँव निर्मलपुर की तरफ रवाना हुयी, गौसगंज सण्डीला मार्ग से निर्मलपुर मार्ग की तरफ जाते समय अभिषेक सिंह उर्फ सत्यम सिंह ने मोड पर खड़े एक व्यक्ति की तरफ इशारा किया यही धीरेन्द्र सिंह है, उसके साथ में जो बोरी है उसको लेकर कहीं जा रहा है। संयुक्त टीम ने इशारा किये गये व्यक्ति को घेर कर पकड़ लिया, पकड़े गये व्यक्ति ने पूछताछ में अपना नाम धीरेन्द्र सिंह पुत्र जगदीश सिंह निवासी निर्मलपुर कोतवाली कछौना जनपद हरदोई बताया। प्लास्टिक की बोरी की तलाशी लेने पर उसमें 130 पौवा नकली देशी शराब विन्डीज ब्राण्ड के प्लास्टिक की शीशी में मिले, बोरी में एक प्लास्टिक की पन्नी में 105 पीस नकली बार कोड, 55 पीस नकली ढक्कन व एक पिपिया में लगभग 4 लीटर एल्कोहल व एक मोटरसाइकिल नम्बर यू०पी० 30 एक्स 2438 बरामद किया गया, धीरेन्द्र सिंह ने पूछताछ में बताया उसको राहुल गुप्ता पुत्र अज्ञात निवासी कहली थाना कासिमपुर जिला हरदोई ने नकली शराब बनाने की समस्त सामग्री को दिया है, जो वर्तमान में लखनऊ में कहीं किराये के मकान में रहता हैं। उसके द्वारा ही यह नकली शराब बनाने की समस्त सामग्री उपलब्ध करायी जाती है, अवैध देशी शराब व बनाने की सामग्री कब्जे में लेकर तीनों शराब माफियाओं के विरुद्ध धारा 419, 420, 467, 468, 272आईपीसी व 60ए० आबकारी अधिनियम व 51 कापीराइट एक्ट की कार्यवाई कर जेल भेज दिया गया है। इस कार्यवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
डॉ० अंजू बाला ने प्रगति कोचिंग क्लासेस के मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित। बेनीगंज, हरदोई।नगर स्थित प्रगति कोचिंग क्लासेस में प्रतिभा सम्मान प्रमाणपत्र व पुरस्कार वितरण में मुख्य अतिथि सदस्य राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने छात्र-छात्राओं को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर हौसलाअफजाई की। इस अवसर पर उन्होंने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा आज के युवा कल का बेहतर भविष्य है। इन बच्चों उज्जवल भविष्य संवारने में शिक्षको की अहम भूमिका है। शिक्षकों के मार्गदर्शन में नौनिहालो को भविष्य को नई दिशा मिलती है। अपने कार्य को ज्यादा से ज्यादा बेहतर करने का प्रयास करें। पुरस्कार के पीछे आपकी बेहतरी तैयारी परिश्रम का फल हैं। राहे यूहीं नहीं मिलती है, उसके लिये कड़ा संघर्ष, ललक, जुजून से मंजिल मिलती है। आज के दौर में पुरुष महिलाएं बराबर कदम से कदम मिलाकर चल रही है। बेटियां क्षेत्र में हर कदम में आगें बढ़कर नाम रोशन कर रही हैं। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर की गई। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत, गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की। मुख्य अतिथि डॉ० अंजू बाला के हाथों में मेधावी छात्र-छात्राओं पीयूष कुमार,आयूषी सिंह, शिवम कुमार, नुपुर गुप्ता, आरती कनौजिया, आयुषी सिंह को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर उत्साहवर्धन किया, उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालक शिक्षक अमित कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर संरक्षक शिव मंगलम सिंह, उपसंचालक विनय कुमार सिंह, व्यवस्थापन सुनील कुमार सिंह व प्रबुद्धजनों ने प्रतिभाग किया।
निर्माण कार्य को लेकर डीआरएम ने किया निरीक्षक, सीसीटीवी रूम शिफ्ट करने के दिये निर्देश, जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य मुरादाबाद मण्डल में अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत रेलवे स्टेशनों के रूपांतरण का कार्य कराया जा रहा हैं।
23 दिसंबर से 4 जनवरी तक चलेगा विशेष परिवर्तन अभियान जिला अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया है कि निकट भविष्य में क्रिसमस पर्व एवं नव वर्ष 2024 पड़ने पर मदिरा की मांग बढ़ रही है जिससे अवैध मदिरा के निर्माण तस्करी एवं बिक्री की संभावना भी बढ़ सकती है उपयुक्त को डेस्कटॉप रखते हुए जनपद में अवैध मदिरा निर्माण तस्करी एवं बिक्री पर रोक लगाने के लिए तथा अवैध स्पष्ट अल्कोहल के परिवार परिवहन पर अंकुश लगाना तथा निर्धारित राजस्व लक्ष्य की शत प्रतिशत प्राप्त करने हेतु 21 दिसंबर 2023 से 4 जनवरी 2024 तक विशेष परिवर्तन अभियान चलाया जाएगा
लाखों के जेवर सहित नगदी उठा ले गए चोर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस के साथ फाइनेंसिंग टीम के साथ कोई सुराग नहीं लग सका उठाव गांव के सोमवार अपने छोटे भाई जयप्रकाश वाजपेई के साथ एक मकान में रहते हैं बड़े भाई सोम बाजपाई लखनऊ में सा परिवार इस समय रह रहे थे आज गुरु रात की रात चोर घर के पीछे वाले दरवाजे से तोड़कर अंदर घुस आए अंदर छोटे भाई जयप्रकाश वाजपेई के दरवाजे की कुंडी बाहर से बंद कर सोम वाजपेई के कमरे का दरवाजे की ताला तोड़कर अलमारी का लाख तोड़कर रखे जेवर व पैसे की पाजेब मांग बिंदी चांदी के सिक्के वह नगर ₹40000 के साथ एक बक्सा उठा ले गए जो घर से काफी दूर जाने वाले एक कच्चे मार्ग के किनारे पड़ा मिला सुबह समय लगभग 4:00 बजे सोम बाजपेई की माता जी जागी तो दरवाजा टूटा हुआ था वह सामान भी बिखरा हुआ था आंगन में मिला माताजी ने छोटे भाई जयप्रकाश को आबादी तो वह बाहर से दरवाजा बंद मिला बूढी मां ने कुंडी खोली इसके बाद बड़े भाई को चोरी की सूचना दूर भाषा पर दी डायल 112 को सूचना दी आसपास के घरों के लोगों को जगाया गया और छानबीन शुरू की गई