हरदोई। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी द्वारा विकास खण्ड कार्यालय मल्लावां एवं विकास खण्ड कार्यालय बेहन्दर तथा टी0एच0आर0 प्लांट रिठवे ब्लाक बेहन्दर का निरीक्षण किया। ब्लाक मल्लावां के निरीक्षण के समय प्रेरणा कैन्टीन का संचालन ठीक से न पाये जाने पर मिशन प्रबन्धक शैलेन्द्र कुमार को सचेत करते हुए एक सप्ताह में प्रेरणा कैन्टीन उपयुक्त स्थल पर संचालित कराने के निर्देश दिये गये। ब्लाक परिसर में स्थापित एन0आर0एल0एम0कक्ष,सहायक विकास अधिकारी,पं0 कक्ष में समुचित प्रकश व्यवस्था व अभिलेखों का रख-रखाव ठीक न पाये जाने पर खण्ड विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी,पं0को कड़ी फटकार लगाते हुए एक सप्ताह में व्यवस्था ठीक कराये जाने के निर्देश दिये गये। कर्मचरियों की अलमारी खुलवाकर अभिलेखों के रख-रखाव को देखा गया तथा अभिलेखों को सूचीबद्ध करके आलमारी में रखने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के समय राम किशोर खण्ड विकास अधिकारी मल्लावां उपस्थित रहे। ब्लाक मल्लावां के निरीक्षण के बाद मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ब्लाक बेहन्दर का निरीक्षण किया गया तथा सामुदायिक शौचालय के उचित रख-रखाव न पाये जाने पर खण्ड विकास अधिकारी को शौचालय एवं सभागार व प्रशासनिक भवन की रंगाई-पुताई कराने के निर्देश दिये गये। आलमारी खुलवाकर कर्मचारियों के अभिेलेखों के रख-रखाव को देखा गया तथा अभिलेखों के व्यवस्थित रख-रखाव के निर्देष दिये गये। ब्लाक बेहन्दर के निरीक्षण के उपरांत मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उ0प्र0रा0ग्रा0आ0मिषन के अन्तर्गत संचालित लघु प्रेरणा लघु ग्राम रिठवे द्वारा संचालित पुष्टाहार उत्पादन ईकाई का औचक निरीक्षण कर आंगनवाड़ी केन्द्रों पर वितरण हेतु उत्पादित किए जा रहे विभिन्न उत्पादों को देखा गया तथा कच्चे माल एवं तैयार माल के स्टाक को देखा गया।

परिषदीय विद्यालयों के पुस्तकालयों को सुधारा जाएगा। विद्यार्थियों को पुस्तकालय तक लाने और उनमें पढ़ने की रुचि बढ़ाने का काम होगा। इसके अलाव शिक्षक विभिन्न विभागीय एप की मदद से शिक्षण कार्य करेंगे* जिले में 3446 परिषदीय विद्यालय संचालित हैं। इन विद्यालयों में पढ़ने वाले चार लाख विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए 10 हजार शिक्षक व शिक्षामित्र तैनात हैं। प्रत्येक विद्यालय में पुस्तकालय स्थापित हो चुके हैं। अब इन्हें व्यवस्थित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही बच्चों में पुस्तकालय के प्रति रुझान बढ़े, इसके लिए शिक्षकों से कहा गया है कि वह बच्चों को प्रोत्साहित करें। इसके साथ ही शिक्षकों को शिक्षक डायरी को व्यवस्थित करने के निर्देश जारी किए गए है। इसमें शिक्षकों को शिक्षण के दौरान परिषदीय पाठ्य पुस्तकों के अतिरिक्त अन्य पुस्तकों का प्रयोग करने की सलाह दी गई है। शिक्षक प्रतिदिन बच्चों की अभ्यास पुस्तिका में किए गए कार्यों की जांच करेंगे। प्रत्येक दिन बच्चों को प्रोजेक्ट कार्य एवं गृह कार्य कराएंगें। शिक्षक एवं बच्चों द्वारा सृजित साहित्य को भी पुस्तकालय में शामिल किया जाएगा। बीएसए विजय प्रताप सिंह ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों के पुस्तकालय को व्यवस्थित किया जा रहा है और शिक्षकों को डायरी के अनुसार शिक्षण कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।

पिहानी कस्बे के प्रसिद्ध बंदर पार्क के पास लगने वाले अस्थाई अतिक्रमण पर पिहानी पुलिस ने सख्त रवैया अपनाया। जिलाधिकारी एमपी सिंह, पुलिस अधीक्षक के केशव चंद गोस्वामी व सीओ शिल्पा कुमारी के समझाने के बावजूद अस्थाई अतिक्रमण करने वाले दुकानदार दुकान नहीं मान रहे थे। वहां पर लगने वाले चाट के ठेलों से भीषण जाम की समस्या बन रही थी। पुलिस अधीक्षक केशव चंद गोस्वामी के निर्देशन पर कोतवाल धर्मदास सिद्धार्थ, कस्बा इंचार्ज रजनीश त्रिपाठी ,उप निरीक्षक अरविंद कुमार, नितिन तोमर, राहुल तोमर ,मनुज चौहान, अभिषेक त्यागी आदि पुलिसकर्मियों ने बंदर पार्क के पास सख्त रवैया अपनाते हुए अस्थाई अतिक्रमण हटावाया। कोतवाल धर्मदास सिद्धार्थ ने सख्त हृदय देते हुए कहा कि यदि दोबारा जाम की समस्या उत्पन्न हुई तो खैर नहीं। कोतवाल ने दुकानदारों से अपील की सड़कों पर अस्थाई अतिक्रमण न करें।

शाहाबाद,हरदोई। मौसम में सर्दी बढ़ते ही आमजन की सुरक्षा के लिए पुलिस भी सक्रिय हो गई है। रात गश्त को मुस्तैद कर दिया गया है। शाम ढलते ही मोबाइल पुलिस बस्तियों में पेट्रोलिग कर असामाजिक तत्वों पर नजर रख रही है। गुरुवार को देर शाम एसपी केसी गोस्वामी ने शाहाबाद कोतवाली के प्रमुख मार्गो पर पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान बड़ी संख्या में कोतवाली पुलिस मौजूद रही। सर्दी के मौसम में चोरी की घटनाएं बढ़ती हैं। अराजक तत्व सक्रिय होकर घटनाओं को अंजाम देते हैं। ऐसे में पुलिस की जिम्मेदारी बनती है कि आमजन की सुरक्षा के लिए मुस्तैद रहे। एसपी ने कोतवाली पुलिस को रात की गश्त बढ़ाने और बैंकों तथा भीड़भाड़ वाले इलाकों में असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के निर्देश दिए।

मक्खियों से परेशान लोगों ने धरना देकर किया प्रदर्शन फतेहपुर पट्टी नयागांव, पूनिया सलेमपुर सहित गांव में महिलाओं और पुरुषों के हरदोई सीतापुर मार्ग पर बढैय्न पुरवा गांव में एक दिवसी सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर किया मक्खियों की समस्या पर जिला प्रशासन की मनमानी से अजीज ग्रामीणों ने समाधान की मांग की बताते चले कि भारतीय किसान मजदूर यूनियन दशहरी के जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों के बीच पहुंचे तहसीलदार न्यायिक नरेंद्र सिंह राजस्व निरीक्षक अतुल शुक्ला ने किसान पदाधिकारी से बातचीत करनी चाहिए लेकिन किसानों ने न मानते हुए जिले के लिए पैदल कूच कर दिया उनको रोकने को पुलिस पहुंची।इस दौरान किसानों से कहा सुनी भी हुई इसी बीच एसडीएम स्वामी शुक्ला ने पीएम किसानों के बीच पहुंचकर ग्रामीणों से बातचीत की उन्होंने जिम्मेदारी से दवाई का छिड़काव साफ सफाई करवाने को कहा ग्रामीणों को कार्यवाही का भरोसा देकर घर भेज दिया।

गोष्ठी में मुख्य अतिथि आबकारी एवं मद्य निषेध मंत्री नितिन अग्रवाल और विशिष्ट अतिथि प्रदेश मंत्री जिला प्रभारी शंकर लाल लोधी ने शहीद वीरों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। गोष्ठी में बोलते हुए आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि सिख समुदाय भारतीय संस्कृति और धर्म का सिरमौर है। गुरुनानक देव जी ने भारत भूमि और धर्म की रक्षा के लिए सिख पंथ की आधार शिला रखी थी। यह वह समय था जब विदेशी मुगल आक्रांताओं ने भारत की भूमि पर लूट पाट और धर्म परिवर्तन के मकसद से खून की नदिया बहा दी थी। मुगलों के बढ़ते जुल्म को रोकने के लिए गुरु गोबिंद सिंह जी और उनके साहबजादों ने उनसे लोहा लेते हुए शहादत को प्राप्त हुए। सिख पंथ का इतिहास शहादत की विलक्षण किस्सों से सराबोर है, लेकिन विश्व की किसी सभ्यता में ऐसी शहादत नहीं हुई, जिसमें छोटे छोटे बालकों ने धर्म और मातृभूमि की रक्षा में अपने प्राणों को हंसते हुए अर्पण कर दिए। वीर बाल दिवस का आयोजन होना देश और आज की युवा पीढ़ी के लिए स्वर्णिम इतिहास पर गर्वित होने का विषय है। अफसोस होता है कि पूर्व की सरकारों ने हमारे इतिहास को युवा पीढ़ी से छुपा कर रखा। देश आज गुलामी की दासता से बाहर निकल रहा है। आत्मनिर्भर बन रहा है। सभी धर्मों और वर्गों के समाज को विकास की भागीदारी में बराबर का मौका मिल रहा है। आबकारी मंत्री ने कहा कि देश और प्रदेश में वीर बाल दिवस देश और प्रदेश में धूम धाम से मनाया जा रहा है। पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाने की शुरुआत हुई। उन्होंने कहा कि साहबजादों की कुर्बानी पर आयोजित यह दिवस जनता को जागरूक करेगी, उन्हे भी अपने मंगल इतिहास को जानने का मौका मिलेगा। गोष्ठी में जिला प्रभारी शंकर लाल लोधी ने सिख पंथ को हिंदू धर्म का बड़ा भाई कहते हुए कहा कि वीर बाल दिवस भारत भूमि और उसके नागरिकों के लिए गर्व का दिवस है। अब तक गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज और उनके साहबजादों की शहादत का इतिहास सिर्फ खालसा पंथ तक सीमित था पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस पुण्य घोषणा से अब यह इतिहास देश के हर व्यक्ति तक पहुंचेगा और उसे जानकर वैभवशाली इतिहास पर गर्व होगा। उन्होंने पूर्व की सरकारों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सत्तर साल तक देश के गौरवशाली इतिहास को मिटाने का काम किया गया। सत्तर सालों में सत्ता पर काबिज राजनैतिक दलों ने तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति ने देश और संस्कृति को ध्वस्त करने का काम किया। सत्तर सालों की कांग्रेस की गलतियों को देश और उसकी मौजूदा पीढ़ी ने भुगता है। लेकिन इस पीढ़ी ने ही देश को बदलने का प्रण लेने वाले नेता और मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर विश्वास किया। समाज सेवी सरदार जोगिंदर सिंह गांधी ने गोष्ठी में सिख समाज की तरफ से भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया कि समुदाय के गौरवशाली इतिहास को देश के कोने कोने तक पहुंचने का पुण्य कार्य किया गया। बौद्धिक संगोष्ठी को नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्र सरदार हरदीप सिंह ने भी संबोधित किया संचालन कार्यक्रम के संयोजक युमो अध्यक्ष आकाश सिंह ने किया। प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष प्रीतेश दीक्षित जिला महामंत्री सत्येंद्र कुमार सिंह राजपूत, अनुराग मिश्रा जिला मंत्री अविनाश पांडे जिला मीडिया प्रभारी गांगेश पाठक से मीडिया प्रभारी परेश गुप्ता, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक नवनीत गुप्ता, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अलका गुप्ता अविनाश मिश्रा अनुराधा मिश्रा नगर अध्यक्ष अजीत उपाध्याय सरदार रूपेंद्र सिंह विंसी गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष बलकार सिंह सरदार रणजीत सिंह प्रधान नवाब सिंह हरदीप सिंह गुरचरण सिंह मौजूद रहे। प्रथम दिवसीय प्रतियोगिता में प्रमुख रूप से अपूर्व माहेश्वरी, गीता शुक्ला , अर्जुन सिंह चंदेल मंडल अध्यक्ष अर्जुन सिंह चंदेल , सुनील बाजपेई, रजनीश वर्मा , काजल गुप्ता, नितिन गुप्ता अमित गुप्ता सुमित श्रीवास्तव एवम कुबेर लाल जन सेवा संस्थान के सभी सदस्य उपस्थित रहे ।

कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला अपने दो बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई। पीड़ित पति ने कोतवाली में पत्नी के भाग जाने की लिखित तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि महिला को तलाशा जा रहा है, जल्द ही उसे ढूंढ लिया जाएगा। बताते चलें कि कोतवाली क्षेत्र के उमरारी गांव निवासी दो बच्चों की मां घर से जेवर लेकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। वहीं उमरारी निवासी महिला के पति अनिल कुमार पुत्र चंद्रभाल ने मौखिक तौर पर बताया कि मेरे मिलने वाले बुद्धेश्वर जनता बिहार कालोनी लखनऊ निवासी अमर उर्फ परमानंद दिवेदी सोमवार को पास गांव के ब्योरापुर निवासी भोला सिंह के साथ चार पहिया गाड़ी से मेरे घर आकर रुके और मंगलवार को अयोध्या जाने को कहकर घर से चले गए। इसके बाद उसी दिन शाम करीब 6 बजे मेरी पत्नी काल्पनिक नाम भी दूसरे घर जाने की बात कह कर घर से चली गई जो अपने साथ जेवर गहने भी ले गई है। मुझे शक है कि इन्हीं लोगों के द्वारा मेरी पत्नी को कहीं ले जाया गया है। मैने आसपास और रिश्तेदारों के पास पत्नी को ढूंढा पर उसका कहीं कुछ नहीं पता लग पाया। इस दौरान उसे गांव के किसी शख्स से पत्नी के प्रेमी के साथ भाग जाने की खबर मिली तो उसने पत्नी को फोन कर घर वापस आने को कहा लेकिन पत्नी के प्रेमी ने उसे फोन पर बात नहीं करने दी। पीड़ित अनिल कुमार के दो बच्चों में शिवांगी 1 व शिवांश 4 वर्ष के हैं जिनका मां के बिना रो रोकर बुरा हाल है। इस घटना के बाद पीड़ित शिकायती पत्र लेकर पुलिस के पास पहुंचा। साथ ही उसने पत्नी के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए जल्द से जल्द पत्नी को ढूंढकर लाने की गुहार भी लगाई है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.