जस्टिस पार्टी के बैनर तले अखिल भारतीय पासी कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ संपन्न। *भाजपा के शासन में दलितों की नहीं ले रहा कोई सुध,भाजपा सरकार में दलितों पर बढ़े अत्याचार- समाजसेवी प्रेम प्रकाश वर्मा* *पासी समाज के जनप्रतिनिधि भूलें अपना समाज,अभी तक पासी हित में कोई ठोस कदम नहीं उठाए-जस्टिस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0इन्दरपाल पासी* #हरदोई,आज गोपामऊ विधानसभा क्षेत्र के *भराव* ग्राम में जस्टिस पार्टी के बैनर तले अखिल भारतीय पासी कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुआ।समाज से जुड़े दर्जनों समाजसेवियों व जनप्रतिनिधियों ने सम्मेलन में भाग लिया। *कार्यक्रम के उपरांत बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी बौद्ध जी को माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किए गए ।* इस मौके पर आयोजक भराव की जनता द्वारा प्रमुख रूप से जस्टिस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इन्द्रपाल पासी व *समाजसेवी प्रेमप्रकाश वर्मा* का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर *समाजसेवी प्रेमप्रकाश वर्मा* ने क्षेत्रीय विधायक पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि वो सिर्फ अपने धन्धें में व्यस्त हैं उन्हें ये तक नहीं पता कि उनकी पार्टी के शासन में दलितों पर सबसे अधिक अत्याचार बढ़ा है,जिस समाज की बदौलत वो आसमान पर पहुंचे हैं वहीं समाज उनको रसातल में पहुंचाने का काम करेगा।अभी मौका है सुधर जाए,अपने समाज के लिए शिक्षा, रोजगार और व्यापार को बढ़ावा दें,बिजली,सड़क,पानी और मंहगाई के मुद्दों को विधानसभा में उठाए सिर्फ फेसबुक फेसबुक खेलने से समाज में परिवर्तन नहीं आने वाला। इस मौके पर इन्द्रपाल पासी ने कहा कि आज जनप्रतिनिधि के रूप में पासी समाज के जितने भी सांसद,विधायक हैं वह अपने समाज की सुध नहीं ले रहे हैं अगर किसी को सताया जाता है और वो इनसे मिलने जाता है तो यह लोग उससे मिलते तक नहीं,पासी समाज के जनप्रतिनिधि सिर्फ चुनाव के समय ही पासी समाज में रिश्तेदारी निकाल कर अपना उल्लू सीधा करते हैं फिर सुध नहीं लेते। इस मौके पर जस्टिस पार्टी के जिला अध्यक्ष शांति कुमार अशोक कुमार एडवोकेट धर्मेंद्र कुमार एडवोकेट नीरज कुमार देवदत्त कोरी श्यामू कोरी सेवकराम, वर्मा काजल वर्मा,सुरेश वर्मा, लालू आदि पासी समाज के लोग मौजूद रहें।
Transcript Unavailable.
हरदोई मोबाइल वाणी के माध्यम से मोहिनी को मिल रही मंडी के भाव की जानकारी
Transcript Unavailable.
इलेवन स्टार ने मीर सराय को दो विकेट से हराया
कपकांपाते बीता नया साल इन दिनों में लोगों को एक दिन भी नहीं मिला धूप
मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर खिचड़ी भोज का आयोजन संपन्न। हरदोई। मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर क्रांतिकारी गरीब सेवा फाउंडेशन के नेतृत्व में जनपद हरदोई के डीएम चौराहे पर खिचड़ी भोज का आयोजन कर समस्त राहगीरों को खिचड़ी भोज कराया गया खिचड़ी भोज का प्रारंभ संस्था के राष्ट्रीय संरक्षक समाजसेवी अमरेंद्र प्रताप सिंह ने भगवान श्री राम जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करके शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने ने राहगीरों को खिचड़ी का भोजन भी कराया। इस मौके पर संस्था के संस्थापक मुकेश विक्रम सिंह के साथ संस्था के पदाधिकारी योगेश विक्रम सिंह , श्याम सिंह, शिवम सिंह परमार जग्गा, गोलू ठाकुर, मोनू ठाकुर, हरी प्रताप सिंह, सत्येंद्र सिंह ,आकाश द्विवेदी, रंजीत सिंह, अतुल सिंह, कौशलेंद्र , आकाश, आकाश,आदि के साथ संस्था के सैंकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
पौराणिक 84 कोशीय परिक्रमा मुख्य मार्ग को पुनः मुख्य मार्ग बनाए जाने की हुई मांग। हरदोई। जनपद के ब्लॉक टड़ियावां के गांव साखिन में पड़ने वाले 84 कोशीय परिक्रमा के पंचम पड़ाव के पौराणिक मुख्य मार्ग को पुनः मुख्य मार्ग बनाए जाने के लिए ग्रामीणों ने परिक्रमा अध्यक्ष को पत्र देकर की मांग। आपको बता दें कि 84 कोशीय परिक्रमा का पांचवा पड़ाव टड़ियावां ब्लॉक के गांव साखिन में पड़ता है, चतुर्थ पड़ाव उमरारी से चलकर जगन्नाथ पुरी एवं सारीपुर ब्रम्हनान होते हुए साखिन पड़ाव जाता था। बीते कई वर्षों से यह मार्ग परिवर्तित होकर कालाआम बागिया होकर साखिन पहुंचता है। उक्त संबंध में गांव सारीपुर ब्रम्हनान निवासी सुशांत तिवारी सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने परिक्रमा अध्यक्ष महंत नारायण दास एवं मंहत संतोष दास खाकी आदि के साथ प्रस्तावक बिमल मिश्र, पड़ाव प्रभारी डॉ अनुज गुप्ता को प्रार्थना पत्र देकर 84 कोशीय परिक्रमा के पौराणिक मार्ग रामेश्वर धाम गांव सारीपुर ब्रह्मनान से होकर सभी श्रद्धालुओं को गुजारने हेतु मुख्य मार्ग बनाए जाने की मांग की है। मामले 84 कोशीय परिक्रमा अध्यक्ष महंत नारायण दास ने भी ग्रामीणों को आश्वासन दिया है।
सड़कों और खेतों पर जान ले रहे हैं आवारा मवेशी
समाधान दिवस में रहता कम आश्वासन ज्यादा मिला