ब्लॉक प्रमुख टड़ियावां रविप्रकाश ने नव निर्मित गौशाला का फीता काट कर किया उद्घाटन। जनपद हरदोई की विकास खंड टड़ियावां क्षेत्र की ग्राम पंचायत सैंचामाऊ के मजरा गांव शाहपुर मुगल में नवनिर्मित गौशाला का ब्लॉक प्रमुख टड़ियावां रविप्रकाश ने बीडीओ टड़ियावां नरोत्तम कुमार के साथ फीता काट कर उद्घाटन किया है।