2101 मिट्टी के दीपो से जगमग हुआ महर्षि मंगल गिरी आश्रम जनपद हरदोई के थाना टड़ियावां क्षेत्र के ब्लॉक व कस्बा अहिरोरी स्थित महर्षि मंगल गिरी आश्रम में बाबा भूतनाथ दरबार में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर 2101 दीप जलाकर खुशियां मनाई गई। इस बीच भव्य सुंदर काण्ड पाठ व भजन कीर्तन और भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। प्रसिद्ध शिव गिरि जी के कृपा पात्र गद्दीधर श्री दिव्य गिरी जी महाराज संत लल्ले बाबा, धरमपुरी, पंडित रुदर्रेश शुक्ला, पवन तिवारी, मीनू, पिंटू सिंह, ऋषभ गुप्ता, कुलदीप त्रिपाठी, अंकित कश्यप, गोलू कश्यप, अर्पित, सोनू सिंह, अमित, आलोक, सुदामा, कुंदन, पिंटू, राहुल, शोभित, अंकित, विनीत आदि सहयोगी व रामभक्त मौजूद रहे।