जय श्री राम घोष के साथ कछौना में धूमधाम से प्रभु श्री राम यात्रा निकाली गई। श्री राम के जीवन की विभिन्न झांकियां प्रस्तुत की गई। प्रभु श्री राम की यात्रा कस्बे के दुर्गा मंदिर के बाबा लंगड़े दास मंदिर तक धूमधाम गीत संगीत ढोल नगाड़े के साथ पुरुष महिलाएं बच्चों ने बढ़-चढ़कर रामोत्सव कार्यक्रम को राष्ट्र उत्सव बनाने में योगदान दिया। 22 जनवरी को आयोजित होने वाले भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र में सार्वजनिक स्थलों मंदिरों घरों में विभिन्न कार्यक्रम अखंड पाठ, सुंदर पाठ, भंडरा, प्रसाद वितरण, भजन कीर्तन, दीपोत्सव की तैयारी है। पूरा कार्यक्रम उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। यह यात्रा में विश्व हिंदू परिषद, श्री बालाजी समिति, सोमेश्वर सेवा समिति, विधायक रामपाल वर्मा, नगर अध्यक्ष राधा रमण शुक्ला, सभासद गण, व्यापारी, प्रबुद्धजन पुरुष महिलाएं बच्चे आस्था की डुबकी में सराबोर बहुत नजर आए हैं। श्री राम भगवान की गौरव गाथा की गली-गली में चर्चा हो रही है। उनके आदर्श जीवन को आज भी सनातन धर्म का आदर्श मानते हैं। नगर पंचायत द्वारा नगर को विशेष साफ सफाई चूना छिड़काव लाइटिंग से सजाया शहर जा रहा है।