छात्र छात्राओं को वितरित किए स्मार्टफोन। सही इस्तेमाल के लिए छात्र-छात्राओं को किया प्रेरित हरदोई। महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंगलवार को ऑडिटोरियम हॉल में छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी, महाविद्यालय के प्राचार्य डा.नेत्रपाल सिंह,जिला प्रशासन की ओर से डीआईओएस बाल मुकुंद प्रसाद एवं जिला सांख्यिकी अधिकारी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन कर किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया। मुख्य अतिथि ने प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना से छात्र-छात्राओं को परिचित कराया एवं उनके उपयोग के विषय में सूचित किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन के समुचित प्रयोग के लिये प्रेरित किया एवं उन्हे बताया कि छात्र-छात्राएं तकनीकी संवर्धन की इस योजना द्वारा साइबर क्षेत्र में नये स्टार्टअप का आरम्भ कर सकते हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य सिंह ने महाविद्यालय द्वारा छात्र-छात्राओं के हितार्थ आरम्भ की गयी उ.प्र.शासन की विभिन्न योजनाओं के सम्बन्ध में महाविद्यालय स्तर पर की गयी प्रगति से राज्यमंत्री को सूचित कराया एवं जिला नोडल अधिकारी (उच्च शिक्षा) के रूप में सम्पादित विभिन्न कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डा.जय भगवान सिंह सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण मौजूद रहे।