* सोशल मीडिया पर गालीबाज एसएचओ के नाम से ऑडियो वायरल * अलग-अलग दो मामलों को लेकर वायरल हो रहा ऑडियो व वीडियो माधौगंज थाना प्रभारी निरीक्षक ध्रुवकुमार से जुड़े अलग-अलग दो मामले सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। एक में मोबाइल फोन पर वार्ता के दौरान दुकानदार को गाली गलौज करने का मामला सामने आ रहा है वहीं दूसरे में थाने पर वीडियो बनाने को लेकर गाली-गलौज करते हुए सुना जा रहा है। व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्वीटर सहित अन्य पर वायरल मामला थाना प्रभारी निरीक्षक पर भारी पड़ सकता है। हालांकि वायरल मामलों को लेकर हरदोई मोबाइल वाणी पुष्टि नही करता है। उच्चाधिकारियों ने संज्ञान में लेकर सीओ सिटी को वायरल मामलों की जांच सौंप दी है। व्हाट्सएप ग्रुपों पर वायरल मामले के एक अंश में मोबाइल कॉल के दौरान एक घटना के विषय में जानकारी ली जा रही है उसी समय दुकानदार हटाने को लेकर गाली-गलौज करने की बात सामने आ रही है। दूसरे मामले में वीडियो बनाने के मामले में गालियों भरी आवाज सुनाई दे रही है। मामले को लेकर थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि उन्होंने किसी व्यक्ति को गाली-गलौज नही किया है। इधर सोशल मीडिया पर थाना प्रभारी निरीक्षक से जुड़े मामलों को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर अटकलें लगा रहे हैं।