क्षेत्रीय विधायक के जन्मदिवस पर प्रधान प्रतिनिधि ने जरूरत मंदो को बांटे कम्बल। जनपद हरदोई की गोपामऊ विधान सभा क्षेत्र से भाजपा विधायक श्याम प्रकाश के जन्मदिन को ब्लॉक प्रमुख टड़ियावां रविप्रकाश सहित क्षेत्र के प्रधानों ने बुधवार के दिन ब्लॉक परिसर टड़ियावां में धूमधाम से मनाया। इसी क्रम में ब्लॉक टड़ियावां क्षेत्र की ग्राम पंचायत साखिन से प्रधान प्रतिनिधि छोटे गाज़ी ने भी क्षेत्रीय विधायक श्याम प्रकाश के साथ में जरूरत मंद लोगों को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरण कर उनका जन्मदिवस मनाया और विधायक की दीर्घायु होने की कामना की। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख टड़ियावां रविप्रकाश,मंडल अध्यक्ष महेश गुप्ता,प्रधान प्रतिनिधि उदयराज, संजीव मिश्रा सहित कई लोग मौजूद रहे।