सण्डीला-दिल्ली से पैदल चल कर अयोध्या जा रहीं मानवाधिकार कार्यकर्ता शबनम खान लगभग 450 किलोमीटर का पैदल सफर करते हुए बुधवार को सण्डीला पहुंची। वह तीन जनवरी को दिल्ली के मयूर विहार से पैदल यात्रा प्रारम्भ की और 22 जनवरी को अयोध्या पहुँच कर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होंगी। उन्होंने बताया कि प्रभु श्रीराम ने उन्हें दर्शन दे कर पैदल अयोध्या आने को कहा है। नगर के मोहल्ला मण्डई स्थित भजपा नेता शहाबू मियां के आवास पर पहुंचनें पर जय श्रीराम के नारों के बीच उनका ज़ोरदार स्वागत किया गया।शबनम खान ने बताया कि वे करीब 450 किलोमीटर अकेले पैदल चल कर उनके बीच हैं, मन में प्रभु श्रीराम का नाम ले कर चल रहीं हूं।उन्होंने बताया की श्री राम सबके हैं इस लिए सबको इस श्री राम गुणगान करना चाहिये।उन्होंने बताया की राम मंदिर निर्माण से पूरे विश्व में भारत देश का नाम ऊंचा होगा।शबनम खान का स्वागत करने वालों में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष फ़ैज़ी ज़ैदी,जितेंद्र राठौर,अमित कुमार शर्मा,हरिओम तिवारी,नरेश अर्कवंशी,राजकुमार राठौर,गोपाल अर्कवंशी,दुर्गेश सक्सेना, सईद अहमद,रानू अंसारी आदि भजपा नेता व कार्यकर्ता शामिल रहे।