सण्डीला- हिंदुस्तान के मशहूर शायर मुनव्वर राना के विगत दिन निधन हो जाने से शायरों साहित्यकारों में शोक व्यक्त करते हुए उनकी याद में अंजुमन तरक़्क़ी उर्दू यूनिट सण्डीला द्वरा नगर के मोहल्ला मलकाना स्थित उर्दू घर में शोक सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता अंजुमन के सरपरस्त फ़रीद उद्दीन अहमद ने की। बैठक में उपस्थित शायरों, साहित्यकारों ने स्व0 मुनव्वर राना के निधन पर शोक व्यक्त किया। इस अवसर पर शायर सुहैल संदीलवी ने उनके साहित्यिक जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मुनव्वर साहब अच्छे इंसान के साथ उर्दू प्रेमी थे शायरी के प्रति उनका प्रेम जग जाहिर है।अध्यक्ष शमीम अहमद ने कहा कि मुनव्वर साहब के द्वरा की गई समाजी व साहित्यिक सेवाओं को भुलाया नही जा सकता इस दुनिया से उनका गुज़र जाना उर्दू अदब का बड़ा नुकसान है। महासचिव मुईज़ साग़री ने कहा की मुनव्वर राना ने अपनी शायरी के द्वरा देश विदेश में उर्दू भाषा का प्रचार करके सदैव उर्दू साहित्य को बढ़ावा दिया।शायर नदीम चौधरी ने मुनव्वर साहब का ये शेर पढ़ कर उनको याद किया।हमसे मोहब्बत करने वाले रोते ही रह जाएंगे,, हम जो किसी दिन सोये तो सोते ही रह जाएंगे,, इसके अलावा बज़्मे सलाम संदीलवी के अध्यक्ष डॉ0 ज़ुबैर अहमद सिद्दीक़ी व बज़्मे मुस्लिम संदीलवी के अध्यक्ष अब्दुल वली सिद्दीक़ी ने मुनव्वर राना की शायरी व उर्दू अदब की खिदमात पर रौशनी डाली।इसके अलावा अंजुमन के सरपरस्त फ़रीद उद्दीन अहमद की वालिदा के निधन पर शोक व्यक्त किया।इस अवसर पर शायर दावर रज़ा तौहीद अहमद,मो0 अफ्फान,अनवारुल हक़,फरहत,आदि उपस्थित रहे।