ब्लॉक प्रमुख टड़ियावां सहित क्षेत्र के ग्राम प्रधानों ने विधायक श्यामप्रकाश का मनाया जन्मदिन। टड़ियावां हरदोई। दिनांक 17 जनवरी बुधवार के दिन ब्लॉक परिसर टड़ियावां में विधान सभा गोपामऊ से भाजपा विधायक श्यामप्रकाश का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया।बता दें कि ब्लॉक प्रमुख टड़ियावां रविप्रकाश की अगुवाई में क्षेत्र के प्रधानगण एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक परिसर टड़ियावां में विधायक श्री प्रकाश के जन्मदिन पर कंबल वितरण एवं भंडारे का आयोजन किया। इस दौरान विधायक श्यामप्रकाश ने ब्लॉक प्रमुख टड़ियावां रविप्रकाश एवं क्षेत्र के ग्राम प्रधानों,भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया। केक काटने के उपरांत विधायक एवं ब्लॉक प्रमुख ने भंडारे में क्षेत्र वासियों को भोजन कराया और जरूरत मंद लोगों को कंबल भी वितरण किए। ब्लॉक प्रमुख एवं प्रधान गणों ने विधायक श्री प्रकाश की दीर्घायु की कामना की। इस दौरान विधायक श्री प्रकाश को जन्मदिन की बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से बीडीओ टड़ियावां नरोत्तम कुमार एवं ब्लॉक स्टॉप,थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह,विधायक प्रतिनिधि लल्ला सिंह,मोहनीश सिंह चंदेल, डॉक्टर रामलखन गुप्ता अनुज,पूर्व प्रधान कमलेश अवस्थी,प्रमुख प्रतिनिधि कृष्ण मोहन शुक्ला,छोटे गाज़ी, अनीस पाला, रामनरेश सिंह मोनू गुरसंडा,छोटू अवस्थी, कपिल पाल, पुष्पेंद्र वर्मा, राहुल गौतम, अनिल कुमार गौतम,अरविंद कुमार,सर्वेंद्र राव,रामसजीवन,मंडल अध्यक्ष महेश गुप्ता,विनोद पाल,मुलायम मुल्ला सहित क्षेत्र के दर्जनों प्रधान गण,बी ड़ी सी सदस्य,भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहें।