जस्टिस पार्टी के बैनर तले अखिल भारतीय पासी कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ संपन्न। *भाजपा के शासन में दलितों की नहीं ले रहा कोई सुध,भाजपा सरकार में दलितों पर बढ़े अत्याचार- समाजसेवी प्रेम प्रकाश वर्मा* *पासी समाज के जनप्रतिनिधि भूलें अपना समाज,अभी तक पासी हित में कोई ठोस कदम नहीं उठाए-जस्टिस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0इन्दरपाल पासी* #हरदोई,आज गोपामऊ विधानसभा क्षेत्र के *भराव* ग्राम में जस्टिस पार्टी के बैनर तले अखिल भारतीय पासी कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुआ।समाज से जुड़े दर्जनों समाजसेवियों व जनप्रतिनिधियों ने सम्मेलन में भाग लिया। *कार्यक्रम के उपरांत बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी बौद्ध जी को माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किए गए ‌।* इस मौके पर आयोजक भराव की जनता द्वारा प्रमुख रूप से जस्टिस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इन्द्रपाल पासी व *समाजसेवी प्रेमप्रकाश वर्मा* का भव्य स्वागत किया गया। इस‌ मौके पर *समाजसेवी प्रेमप्रकाश वर्मा* ने क्षेत्रीय विधायक‌ पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि वो सिर्फ अपने धन्धें में व्यस्त हैं उन्हें ये तक नहीं पता कि उनकी पार्टी के शासन में दलितों पर सबसे अधिक अत्याचार बढ़ा है,जिस समाज की बदौलत वो आसमान पर पहुंचे हैं वहीं समाज उनको रसातल में पहुंचाने का काम करेगा।अभी मौका है सुधर जाए,अपने समाज के लिए ‌शिक्षा, रोजगार और व्यापार को बढ़ावा दें,बिजली,सड़क,पानी और मंहगाई के मुद्दों को विधानसभा में उठाए सिर्फ फेसबुक फेसबुक खेलने से समाज में परिवर्तन नहीं आने वाला। इस मौके पर इन्द्रपाल पासी ने कहा कि आज जनप्रतिनिधि ‌के रूप में पासी समाज के जितने भी सांसद,विधायक हैं वह अपने समाज की सुध नहीं ले रहे हैं अगर किसी को सताया जाता है और वो इनसे मिलने जाता है तो यह लोग उससे मिलते तक नहीं,पासी समाज के जनप्रतिनिधि सिर्फ चुनाव के समय ही पासी समाज में रिश्तेदारी निकाल कर अपना उल्लू सीधा करते हैं फिर सुध नहीं लेते। इस मौके पर जस्टिस पार्टी के जिला अध्यक्ष शांति कुमार अशोक कुमार एडवोकेट धर्मेंद्र कुमार एडवोकेट नीरज कुमार देवदत्त कोरी श्यामू कोरी सेवकराम, वर्मा काजल वर्मा,सुरेश वर्मा, लालू आदि पासी समाज के लोग मौजूद रहें।