पौराणिक 84 कोशीय परिक्रमा मुख्य मार्ग को पुनः मुख्य मार्ग बनाए जाने की हुई मांग। हरदोई। जनपद के ब्लॉक टड़ियावां के गांव साखिन में पड़ने वाले 84 कोशीय परिक्रमा के पंचम पड़ाव के पौराणिक मुख्य मार्ग को पुनः मुख्य मार्ग बनाए जाने के लिए ग्रामीणों ने परिक्रमा अध्यक्ष को पत्र देकर की मांग। आपको बता दें कि 84 कोशीय परिक्रमा का पांचवा पड़ाव टड़ियावां ब्लॉक के गांव साखिन में पड़ता है, चतुर्थ पड़ाव उमरारी से चलकर जगन्नाथ पुरी एवं सारीपुर ब्रम्हनान होते हुए साखिन पड़ाव जाता था। बीते कई वर्षों से यह मार्ग परिवर्तित होकर कालाआम बागिया होकर साखिन पहुंचता है। उक्त संबंध में गांव सारीपुर ब्रम्हनान निवासी सुशांत तिवारी सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने परिक्रमा अध्यक्ष महंत नारायण दास एवं मंहत संतोष दास खाकी आदि के साथ प्रस्तावक बिमल मिश्र, पड़ाव प्रभारी डॉ अनुज गुप्ता को प्रार्थना पत्र देकर 84 कोशीय परिक्रमा के पौराणिक मार्ग रामेश्वर धाम गांव सारीपुर ब्रह्मनान से होकर सभी श्रद्धालुओं को गुजारने हेतु मुख्य मार्ग बनाए जाने की मांग की है। मामले 84 कोशीय परिक्रमा अध्यक्ष महंत नारायण दास ने भी ग्रामीणों को आश्वासन दिया है।