संडीला-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संडीला इकाई द्वारा आयोजित खेलो भारत स्वामी विवेकानंद क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि सांसद अशोक रावत रहे जिन्होंने टॉस कर साहिल स्पार्टन वर्सेस समद खेड़ा इलेवन का मैच प्रारंभ कराया जिसमें निर्णायक के रूप में अनुरूध सिंह उर्फ बंटी सिंह रहेऔर फाइनल मैच के समापन सत्र की मुख्य अतिथि डॉ अंजू बाला सदस्य एससीएसटी आयोग ने विजेता स्टाइलिश पाटन को पुरस्कार दे सम्मानित किया अंजू बाला ने विजई टीम को बधाई दी और स्वामी विवेकानंद जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला इस मैच के मैन ऑफ द मैच जीसान लेफ़्टी रहे और इस टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरीज तौसीफ गाजी रहे इस मौके पर विभाग संगठन मंत्री विकास जिला प्रमुख मणीन्द गुप्ता, जिला संगठन मंत्री श्याम, नगर अध्यक्ष अभिषेक तिवारी, नगर मंत्री दिव्यांशु चौहान नगर सही मंत्री मृदुल सूरज सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे