शाहाबाद,हरदोई। ग्राम पंचायत कुतुबनगर हिरौली में फर्जी तरीके से भुगतान कराने के लिये ग्राम प्रधान व सचिव एंडी चोटी का जोर लगाए हुये हैं। प्राथमिक विद्यालय में कार्य कराने का दावा करने में यहां तैनात शिक्षक भी लग गए हैं। हालांकि उक्त विद्यालय में 2023 में बिना टेंडर प्रक्रिया के लाखों के कार्य का दावा किया गया है। यह खुलासा जब हुआ जब चोरी-छिपे 2023 के कार्य का टेंडर 2024 में एक समाचार पत्र को वेकडेट में छपवाने को दिया गया। प्राथमिक विद्यालय में राज्यवित्त आयोग के खाते में 2 लाख 16 हजार से कार्य करने की बात कही जा जा रही है। जबकि उक्त कार्य का टेंडर ही नही डाला गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तत्कालीन सचिव वीरेंद्र सिंह व ग्राम प्रधान मिलकर एक फर्जी टेंडर प्रक्रिया पूरी कर 2 लाख 16 हजार की धनराशि आहरित करना चाहते।बतातें चलें कि अभी 15 दिन पूर्व ही हिरौली से सचिव वीरेंद्र को हटाकर दूसरी न्याय पंचायत का जिम्मा सौंपा गया है लेकिन टेंडर उन्ही के नाम से जारी किया जाना अपने आप में ही सन्देह लगता है। उसके बाबजूद तत्कालीन सचिव अपने हस्ताक्षर से टेंडर प्रक्रिया पूरी कराकर उक्त धनराशि को फर्जी तरीके से निकालना चाह रहे हैं। ब्लाक की ओर से बताया गया है कि उक्त विद्यालय में सोलर पैनल,समर सेबल पम्प,पीबीसी वाटर टैंक एवँ ड्रिंकिंग वाटर सप्लाई का कार्य 2 लाख 16 हजार की लागत से किया जाना था जो स्कूल में कहीं पर दिखाई नही दे रहा है। इस सम्बंध में ब्लाक की ओर से जो जानकारी मिली है वह बेहद चौकाने वाली है। यहां पर काम पहले होता है और गोलमाल कर टेंडर प्रक्रिया बाद में मनमाने तरीके से कराई जाती है जबकि टेंडर प्रक्रिया पहले होती है और कार्य बाद में कराए जाते हैं।