बेनीगंज कोतवाली परिसर में चौकीदारों में साफा, जैकेट, जूता, समेत अन्य आवश्यक सामग्री वितरित की गई।एसओ उमाकांत दीपक ने कहा कि गांव में बेहतर सूचना प्रदान करने का कार्य चौकीदार करते हैं।और गांव में छोटी बड़ी किसी घटनाओं की सबसे पहले जानकारी ग्राम चौकीदार देते हैं। इसलिए उनकी जरूरतों का ख्याल रखना पुलिस की जिम्मेदारी है।इनकी हर सुविधा के लिए पुलिस गंभीर है। उन्होंने कहा कि आप सभी ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी निभाइए। पुलिस आपके साथ है। क्षेत्र की कोई भी सूचना तत्काल थाने पर दें, ताकि समय से पूर्व उसका समाधान कर दिया जाए। चौकीदार एक ऐसी कड़ी हैं, जिनके सहयोग से कोई भी बड़ी घटना या अपराध आसानी से रोका जा सकता है। पुलिस द्वारा जैकेट व सफा व जूता पाने से चौकीदार मेहंदीहसन, आलोक, अखिलेश, सोनेलाल, सत्यपाल व महिलाओ मे विमला देवी, बिट्टी, मुन्नी देवी कॉलिंदरी मे ख़ुशी दिखी।