विकास खण्ड संडीला के ग्राम मुरारनगर में स्थित महाकालेश्वर मंदिर परिसर में अयोध्या से आये पूजित अक्षत के कलश का स्वागत हुआ ग्राम वासियों ने कलश का पूजन किया इसके बाद अभियान प्रमुख विवेक मिश्रा के नेतृत्व में गांव में लोगो को घर घर जाकर अक्षत दिए साथ ही अयोध्या में बन रहे भगवान राम के मंदिर में आने के लिये निमंत्रण दिया गया।इसके बाद मंदिर परिसर में तहरी भोज का आयोजन किया गया।इस मौके पर विभाग प्रचारक कौशल किशोर, जिला प्रचारक जय प्रकाश पांडेय, सह जिला समग्र विकास प्रमुख खण्ड काऱवाह अखिलेश, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हर्षवर्धन मिश्रा, स्वयं सेवक अतुल ,हिन्दु जागरण मंच प्रान्त प्रमुख दिनेश गुप्ता मुंशी लाल गुप्ता आदि ग्रामीण व राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ता मौजूद रहे।