संडीला। कस्बा चौकी अंतर्गत कस्बा चौकी इंचार्ज मार्कण्डेय सिंह ने एक स्कुल के पास से मुखबिर की सूचना पर जुआ खेलते चार लोगों को गिरफ्तार किया।जामा तलाशी में चारो के पास से तास पत्ते व  2140 रुपया बरामद हुए पूछताछ में चारो ने अपना नाम निहाल अहमद व जामीनी निवासी हरिजन सराय व शोएब, नफिस निवासी इलाही नगर संडीला  बताया पुलिस ने जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाई कर गिरफ्तार कर लिया गया।