हरदोई जिले के विकास खंड टड़ियावां क्षेत्र के गांव ओदरा तरी क्षेत्र में पेय जल की पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़क के बीच खोदी गई गई नाली को कार्य दाईं संस्था के ठेकेदारों ने बंद नही कराया है। जिससे रास्ते से आवागमन प्रभावित है राहगीरों एवं ग्रामीणों को अच्छी खासी दिक्कत का सामना उठाना पड़ रहा है। उसके बावजूद कार्य दाईं संस्था के ठेकेदारों का इससे कोई वास्ता नहीं है येसे में परेशानी झेल रहे ग्रामीण सरकारी सिस्टम पर सवाल उठाते हुए दिखाई दे रहे हैं। यहां से निकलने वाले लोगों में अध्यापक अनूप श्रीवास्तव, छोटक्के, कामता बहादुर आदि का कहना है की पास से गुजरी सई नदी में करीब 08 माह पानी नही रहता है इस बीच लोग इसी रास्ते से जिला मुख्यालय व अन्य जगह जाते हैं। लोगों द्वारा नदी पर पुल बनवाने की भी मांग की जा चुकी हैं परंतु कोई सुनने वाला नहीं है।