रविवार की शाम शाहजहांपुर-हरदोई हाइवे पर शाहाबाद कोतवाली के सामने खडे ई-रिक्शे में तेज रफ़्तार बाइक सवार जा टकराया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गाया। आनन-फानन में कोतवाली पुलिस ने घायल को एम्बुलेंस के द्वारा शाहाबाद अस्पताल पहुँचाया जहाँ पर घायल का उपचार चल रहा है। बता दें कि हुसेपुर लुकमानपुर निवासी नवल किशोर अल्हापुर की तरफ से गाँव जा रहा था, जैसे ही वह शाहाबाद कोतवाली के सामने पहुंचा, अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खडे रिक्शे में जा टकराया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गाया।