*घटिया किस्म सामग्री से हो रहा पुलिया निर्माण कार्य, जनता में आक्रोश* विकास खंड माधौगंज क्षेत्र कुरसठ व देबियापुर के कुछ ग्रामीणों ने बताया कि उनके सम्पर्क मार्ग पर बन रही पुलिया मानक विहीन तरीके से बनाई जा रही हैं। ठेकेदार चन्द्र भान यादव की मनमानी के चलते हो रहे नवनिर्माण कार्य में लग रही सामग्री में घटिया ईट व मानक से कम सीमेंट का भी उपयोग किया जा रहा है, निर्माण हुए कार्य में ऊपर से सीमेंट लगी है,का दिखावा किया जा रहा है। जिससे सरकार की मंशा पर साफ तौर पर जिम्मेदारों द्वारा पानी फेरा जा रहा है। उपरोक्त विषय पर कार्य कर रहे मजदूरों ने बताया नव निर्माण कार्य ठीक हो रहा है। जानकारी के लिए ठेकेदार से बात कर लीजिए।‌ मामले की जानकारी ठेकेदार चन्द्रभान यादव से फोन कॉल पर जुटानी चाही तो संपर्क नहीं हो सका। सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक पटेल, दिवाकर वेदपाठी,समसेर अली एडवोकेट, पवन पटेल,संतोष पटेल, रामखेलावन सहित दर्जनों ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से जांच कराएं जाने की मांग की है।।