संडीला- समस्याओ का समाधान न हो पाने से आहत भाकियू इण्डिया ने ब्रहस्पतिवार को प्रतापनगर संडीला मार्ग जाम कर दिया था। 10 घंटे बाद नायाब तहसीलदार अंकित तिवारी ने कार्यवाही कर कब्जा जमीन को खाली करवाया था परंतु कब्जे की जमीन पर से गाड़ी हटाने के बाद धरना समाप्त किया गया एवं नायब तहसीलदार अंकित तिवारी को ज्ञापन सौंपा । भाकियू इण्डिया महिला की ज़िला अध्यक्षा रेखा दीक्षित ने बताया कि मल्हेरा चौकी के अंतर्गत ग्राम मथुरागढ़ी मे मनोज व सतीश पुत्रगण सत्यनरायन के द्वारा तुलसीराम की जमीन पर जबरदस्ती किया जा रहा है। नायब तहसीलदार अंकित तिवारी ने दोनो पक्षों को खाली पड़ी जमीन पर कोई भी कार्य न करने की हिदायत देते हुए कहा की जब तक अदालत का आदेश नहीं आता तब कोई भी कार्य नही करेगा शुक्रवार को भाकियू ने नायाब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा इस दौरान देवेश त्रिपाठी, अवधेश, अखिलेश, रंजीता, छोटी, प्रतिज्ञा, केतकी, शैलेन्द्र शशि, कुसमा शिवालीं सिंह आदि मौजूद रहे।