बेनीगंज नगर के सुमित कश्यप बने युवा महासंघ खेलकूद के सचिव। युवा महासंघ खेलकूद ने सुमित कश्यप के ऊपर विश्वास जताते हुए उनको सचिन नियुक्त किया।सुमित कश्यप ने हरदोई मोबाइल वाणी को बताया युवा महासंघ खेलकूद ने कब्ड्डी खेल के लिए युवा वर्ग के खिलाड़ियों को तैयार करना व उनको कब्ड्डी खेल के लिए प्रोसाहित करना व उनको ब्लाक से जिला व जिला से स्टेट तथा नेशनल लेवल तक पहुचाने का कार्य करना है।