हरदोई क्षेत्र के ब्लाक कोथावां के अंतर्गत ग्राम सभा सिकन्दर पुर में हरदोई मोबाइल वाणी टीम की बैठक हुई संपन्न हरदोई ब्लाक कोथावां अंतर्गत ग्राम पंचायत सिकन्दरपुर गांव में पत्रकार बुद्धसेन सोनी के द्वारा हरदोई मोबाइल वाणी की एक कम्यूनिटी बैठक कर हरदोई मोबाइल वाणी की जानकारी से लोगों को अवगत कराया गया है जानकारी देते हुए बताया गया है कि अपने-अपने फोन में हरदोई मोबाइल वाणी ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करले इसके साथ ही अपने आसपास क्षेत्र की खबरों को सुनने व सुझाव देने के लिए अपनी समस्याओं से अवगत कराने के लिए हरदोई मोबाइल वाणी के नंबर पर 9891403070 पर तत्काल कॉल करें अपनी और आसपास की समस्याओं को साझा करें मौके पर ही मौजूद कुछ लोगों ने इस नंबर पर कॉल की कुछ ही सेकंड बाद हरदोई मोबाइल वाणी से बैक कॉल आई और लोगों ने कॉल रिसीब कर सुना कहा अपने विचार रखने के लिए नंबर तीन दबाए तो लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे और हरदोई मोबाइल वाणी की क्षेत्र में सरहाना कर रहे हैं अब जगह-जगह हरदोई मोबाइल वाणी की प्रशंसा व चर्चा हो रही है और ज्यादा से ज्यादा लोग हरदोई मोबाइल वाणी के साथ तेजी से लोग जुड़ रहे हैं अगर अभी तक आप हरदोई मोबाइल वाणी से नहीं जुड़े हैं तो तत्काल हरदोई मोबाइल वाणी ऐप को डाउनलोड कर 9891403070पर कॉल करके तुरंत जुड़े और अपना एक साथी एक प्लेटफार्म हरदोई मोबाइल वाणी को बनाएं अपनी और अपने आसपास की समस्याओं को साझा करें और जुड़े रहें हरदोई मोबाइल वाणी के साथ