बेनीगंज।भारतीय किसान यूनियन इण्डिया गुट की महिला ज़िला अध्यक्षा रेखा दीक्षित ने प्रेस वार्ता मे बताया कि सरकार द्वारा भूमाफियाओ पर सिकंजा कस कर गरीबो का हक दिलाने का डबल इंजन की सरकार काम कर रही है।लेकिन प्रसासन के कुछ भृष्ट कर्मचारी सरकार के दिशा निर्देशों की धज्जिया उड़ाते हुए नजर आ रहे है।भारतीय किसान यूनियन इंडिया द्वारा दबंगों द्वारा जमीनों पर अवैध कब्जे को लेकर प्रशासन को चेतावनी देकर दिनांक 4 तारीख 2024 दिन बृहस्पतिवार को भारतीय किसान यूनियन इंडिया की महिला जिला अध्यक्ष हरदोई के द्वारा मल्हेरा चौकी का घेराव और रोड जाम करने का काम करेगी।या तो इन दबंग भूमियों पर कार्रवाई की जाए और कब्ज छुड़वाया जाए वरना धरना निश्चित काल का रहेगा और ज्ञापन डीएम और एसपी को सौप जाएगा अगर ठंड में कोई भी हमारा किसान भाई या बहन मरता है या बीमार होता है।उसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी प्रशासन को नए साल का नया आगाज यह मनमानी नहीं चलेगी अवैध कब्जदारों के खिलाफ तुरंत मुकदमा दर्ज हो और यह मामला दो जगह का है थाना अतरौली थाना संडीला अतरौली थाने में रायपुर सोमवंशी गांव में शैलेंद्र सिंह हमारा कार्यकर्ता है और मथुरा गाड़ी में तुलसीराम दोनों की अवैध जमीनों पर कब्जा हो रहा है यह जमीन कब्जा मुक्त होनी चाहिए और ज्ञापन डीएम और सपा को ही दिया जाएगा इसके लिए हमारे किसान भाई अनिश्चितकाल धरने का पर बैठेंगे।