स्वच्छता मिशन की उड़ाते धज्जिया सफाईकर्मचारी ग्राम प्रधान से पत्रकारों ने जब ग्रामीणों की समस्याओं के बारे में पूछा तो बात ही नही किया विकास खंड सण्डीला के अंतर्गत ग्राम माहसोंना में कई महीनों से नही हुई साफ सफाई जिससे ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है ने मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि गांव में कई महीनों से साफ सफाई न होने के कारण नालियों में काफी गंदगी का जमावड़ा हो जाता है जिससे गांव में काफी बीमारिया फैलती है चिकुनगुनिया , टाइफाइड जैसे घातक लक्षण वाले रोग उत्पन्न होते है जिससे गांव के बच्चे बुजुर्गों में काफी बीमारी फैलती है गांव वाले ने बताया कि प्रधान से कहो कि नालियों की सफाई करवा दो तो कोई जवाब नही देते मीडिया कर्मियों ने जब प्रधान से बात किया तो प्रधान प्रतिनिधि ने कहा जो आपको करना हो कर लो मैं कोई जवाब नही दूंगा ग्रामीणों ने बताया सफाई कर्मचारी तो ध्यान ही नही देते है जिससे काफी दिक्कतें होती है...