सोशल साइट पर सस्ता लैपटॉप देने का झांसा दे कर हुई थी ठगी। हरदोई। साइबर सिक्योरिटी सेल साइबर क्राइम पर कंट्रोल करने में कदम-कदम आगे बढ़ रहा है। सेल ने सोशल साइट पर सस्ता लैपटॉप देने का झांसा दे कर ठगे गए 65 हज़ार 990 रुपये वापस कराए गए हैं। साइबर सेल से इस तरह की शिकायत पुलिस लाइन में जन-सुनवाई के दौरान की गई थी। साइबर सेल एसपी केशव चन्द्र गोस्वामी की गाइडलाइन पर साइबर क्राइम को कंट्रोल करने के लिए जुटा हुआ है। एएसपी पूर्वी नृपेंद्र कुमार और सीओ सिटी अंकित मिश्रा की अगुवाई में सेल ने सोशल साइट पर सस्ता लैपटॉप देने का झांसा देते हुए की गई 65 हज़ार 990 की ठगी के मामले में फौरी कार्रवाई करते हुए बैंक की मदद से साइबर क्रिमिनल्स के खाते को ब्लाक कर ठगी गई सारी रकम पीड़ित के खाते में वापस लौटाई गई है। एसपी गोस्वामी ने बताया है कि साइबर सिक्योरिटी सेल पूरी तत्परता के साथ साइबर क्राइम को कंट्रोल करने में जुटा हुआ है।