मिश्रिख सांसद अशोक रावत ने नये साल में सण्डीला विधानसभा क्षेत्र की जनता के राहत के लिए तीन बड़ी योजनाओं की सौगात दी।बता दें सण्डीला विधानसभा क्षेत्र में सण्डीला कस्बा सहित सभी आने-जाने वाले लोगों की प्रमुख मांग ओवरब्रिज निर्माण को लेकर थी,जिसको चुनाव में श्री सांसद ने चुनाव जीतने के बाद पुल बनवाने का बचन दिया था न बनने पर राजनीति से संन्यास लेने को भी कह दिया था।जीतने के बाद लगातार सदन में मुद्दा उठाया,कई बार रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से व्यक्तिगत मिलकर जनता की समस्या को अवगत कराया था,*जिसका संज्ञान केन्द्र सरकार व रेलमंत्री ने ओवरब्रिज को लेकर सण्डीला में समपार संख्या 249 पर उपरगामी सेतु निर्माण के लिए मंजूरी पिछले साल दे दीं थीं।जिसका सांसद अशोक रावत व विधायक अलका अर्कवंशी ने भूमि पूजन कर ओवरब्रिज निर्माण का कार्य शुरू करा दिया गया है*,आने वाले अगले साल तक क्षेत्र की जनता को जाम की झाम से राहत मिलेगी।वहीं विधानसभा के सण्डीला के ग्रामीण क्षेत्र को तहसील व ब्लाक मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क *सण्डीला-बेनीगंज मार्ग से लूमामऊ, महगवां,मीना बाजार तक 20 किलोमीटर सड़क जिससे करीब एक सैकड़ा गांव की सीधी कनेक्टविटी थी,जो कई वर्षों से अत्यंत जर्जर थी,जिसको लेकर जनता की मांग पर श्री सांसद ने उसको प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत चयनित कराकर एक सैकड़ा गांव की राह आसान कर दी,जिसका श्री रावत व विधायक ने लोकार्पण कर चालू करा दिया*, इससे प्रतिदिन पांच हजार लोगों को आने जाने में राहत मिलेगी,वहीं *मल्हेरा पावर से जुड़े 350 गांवों को भीषण गर्मी में होने वाले लोकलफाल्ट,लो-वोल्टेज से छुटकारा दिलाने के लिए रीवैम्प योजना के अन्तर्गत मल्हेरा पावर हाउस में कोथावां फीडर का निर्माण कराकर जनता को राहत दी है।जिसका आज संचालन शुरू कर दिया गया है, इससे करीब 250 गांवों को लो-वोल्टेज,लोकल फाल्ट से करीब डेढ़ लाख लोगों को इसका लाभ मिलेगा,वहीं उपकेन्द्र से जुड़े सभी पूराने ट्रांसफर,जर्जर हाईटेंशन लाइन,एचटी लाइन, बिजली पोल बदले जायेंगे*। वही हत्याहरण में नया उपकेन्द्र बनाने के लिए कार्य प्रस्तावित है। जल्द मंजूरी मिलने की उम्मीद है। *मिश्रिख सांसद अशोक रावत ने कहा अपने लोकसभा क्षेत्र की जनता के* *लिए तत्पर हैं।* *क्षेत्र की समस्याओं पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।जो वादे किए थे उसको केन्द्र व राज्य की सरकार से मिलकर पूरा कर रहे हैं।जो जनता ने हम पर भरोसा किया था।उसको पूरा कर रहे।आगे भी करते रहेंगे।