चालाक कल्याण संगठन उत्तर प्रदेश ने हरदोई ने दर्ज कराया अपना विरोध प्रदर्शन हरदोई में चालाक कल्याण संगठन उत्तर प्रदेश ने कलेक्टर पहुँचकर अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज कराते हुए बताया कि चालाकों में दुर्घटना के बाद 10 साल की सजा के कानून को पास करने को लेकर विरोध हैं सरकार ने ट्रक डाइवरों की तरफ ध्यान देते हुए कहा की डाइवरों की आय को ध्यान देते हुए उनके तीन चालान पर लाइसेंस निरस्त होने निर्णय को गलत बताया, संगठन की तरफ से राम लखन तिवारी ने सरकार के खिलाफ विरोध करते हुए कहा कि अगर सरकार इनह निर्णय को वापस नही लेगी तो डाइवर यूनियन जन आंदोलन कर पदयात्रा लखनऊ के लिए निकालेगी|