सरस्वती ज्ञान मन्दिर अतरौली व ढ़िकन्नी में विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के विज्ञान के माॅडल बनाकर उसका प्रस्तुतीकरण किया। मॉडलों में उनकी वैज्ञानिक सोच दिखाई दी* विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने जलवायु परिवर्तन के कारण एवं परिणाम, जैव विविधता संरक्षण एवं सुगमता, मानव कल्याण में जीव विज्ञान का महत्व, वैकल्पिक ऊर्जा, सूचना एवं प्रौद्योगिकी समेत विभिन्न विषयों पर छात्र-छात्राओं ने मॉडल प्रस्तुत किए। प्रबंधक शिवराम सिंह,क्षेत्रीय प्रबंधक विनोद सिंह, अतरौली के प्रधानाचार्य रमेश, ढ़िकन्नी के प्रधानाचार्य बृजेश कुमार ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रबंधक शिवराम सिंह ने कहा कि बाल वैज्ञानिकों के अच्छे प्रयासों से हमारा राष्ट्र विज्ञान एवं तकनीक के क्षेत्र में अग्रणी होगा। सकारात्मक वैज्ञानिक सोच एवं वैज्ञानिक क्षमताओं के माध्यम से हमारा राष्ट्र उन्नति करके आत्मनिर्भर बन सकता है। सरस्वती ज्ञान मन्दिर अतरौली में कक्षा छह के छात्र सत्यम शुक्ल, गौरव, शशांक मौर्य ने चन्द्रयान-थ्री बनाकर प्रथम, कक्षा आठ की छात्रा अक्षरा सिंह, अंशिका सिंह ने ज्वालामुखी का माॅडल बनाकर द्वितीय,कक्षा छह की छात्रा काव्या ने सड़क ट्रैफिक माॅडल बनाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। सरस्वती ज्ञान मंदिर ढ़िकुन्नी की विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा छह के छात्र सलमान अली ने वाटर रिसोर्स बनाकर प्रथम, वैष्णवी पांडेय कक्षा सात ने वाटर साइकिल का माॅडल बनाकर द्वितीय, नसरीन बानो कक्षा छह ने ह्दय का माॅडल बनाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। विज्ञान प्रदर्शनी में सर्वश्रेष्ठ चयनित मॉडलों के लिए छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र व नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। स्वीटी, उपासना सिंह, रागिनी, निधी, मीनू, रानी, छाया, कंचन, अंशू, अनामिका मौजूद रहीं।