मंझिला,हरदोई। जनपद में अपराधों पर लगाम लगाने के लिए थाना मंझिला एसओ सुब्रत नारायण ने रविवार को समस्त हिस्ट्रीशीटरों की परेड करायी। एसएचओ ने विगत 20 वर्षों से अपराध में संलिप्त न होने वाले ऐसे हिस्ट्रीशीटर जो वृद्ध अथवा बीमार है, उनकी वर्तमान स्थिति का भी जायजा लिया। रविवार को मंझिला थाना परिसर एसओ सुब्रत नारायण ने थाना क्षेत्र के समस्त हिस्ट्रीशीटरों की परेड ली। इसमें क्षेत्र के सभी मौजूदा हिस्ट्रीशीटर मौजूद रहे। सभी से उनके द्वारा वर्तमान में किए जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी लेते हुए कड़ी हिदायत दी। उन्होंने कहाकि किसी भी अपराध में उनकी सन्लिप्ता होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी व थाना क्षेत्र में जो भी कार्य कर रहे हैं, उसका विवरण थाना मंझिला पर अवगत कराये जाने व अपनी उपस्थिति थानें में हिस्ट्रीशीटर रजिस्टर में अंकित कराए जाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त विगत 20 वर्षों से अपराध में संलिप्त न होने वाले ऐसे हिस्ट्रीशीटर जो वृद्ध अथवा बीमार चल रहे है, उनकी वर्तमान स्थिति का जायजा लिया। उपस्थित हिस्ट्रीशीटरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। वहीं, एसओ सुब्रत नारायण ने हिस्ट्रीशीटरों को सामान्य जीवन यापन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपराध का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्य धारा में लौटकर ईमानदारी से जीवन यापन करें। इस दौरान एसओ सुब्रत नारायण, उपनिरीक्षक राजेश चौधरी, कां. मनीष पटेल, मुकुल पवार व दीपांशु छौकर मौजूद रहे।