बेनीगंज-केंद्र में डबल इंजन की सरकार भले ही अवैध कब्जा करने वालों पर अंकुश लगाने का दावा करे,परंतु उसके दावे में दम दिखाई नही दे रहा है।गांव में लोग अपने पैसे के बलबूते गरीबों पर जुल्म करने पर लगे हुएं है।लेकिन शासन प्रशासन की इनकी गरीबी कोई नही देखता है। ऐसा ही एक मामला संडीला थाना क्षेत्र के मथुरागढ़ी का सामने आया है।जहा पर गांव के सूरज पुत्र तुलसीराम की जमीन पर गांव के ही सतीश पंडित व मनोज पुत्रगण स्व सत्यनारायण पंडित व अतुल,सौरभ व अंकित पुत्रगण सतीश 3 नवंबर को अपनी दबंगई दिखाते हुए तार लगाकर कब्जा कर लिया।जब इसका हमने विरोध किया ।तो उपरोक्त लोगो गाली गलौच कर लाइसेंसी बंदूक दिखाकर जान से मारने की धमकी देने लगे।पीड़ित ने इसकी शिकायत बरगद तिराहा चौकी प्रभारी मुकुल दुबे से की।लेकिन कोई कार्यवाही न होता देख पीड़ित ने उपजिलाधिकारी संडीला को प्रार्थना पत्र देकर दबंगों द्वारा कब्जा की हुई जमीन को छूडवाये जाने की मांग की है।