बेनीगंज/हरदोई।युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेडियम कोथावां में किया गया। जिसका उद्घाटन मंडल अध्यक्ष अमरीश कुमार व खंड विकास अधिकारी ने दीप प्रज्वलन कर किया।प्रतियोगिता में निम्न खेलों का आयोजन 1500 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़ ,400 मीटर दौड़ व कबड्डी,ऊंची कूद ,लंबी कूद गोला फेक ,चक्का फेंक आदि खेल संपन्न कराए गए जिसमें विजय प्रतिभागियों को मेडल और खेल प्रमाण देखकर मंडल अध्यक्ष अमरेश सिंह ने सम्मानित किया ।इसीक्रम में एम एस फिजिकल एकड़मी के कोच मयूर व सुमित कश्यप राधे ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।इस मौके पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी कोथावां रमाकांत सहयोगी पीआरडी प्रमोद कुमार निर्णायक देवेश मिश्रा,इसरार सिद्दीकी,धर्मेंद्र आदि लोग मौजूद रहे।