नशे में धुत पिकअप चालक ने स्कूल से घर जा रहीं दो सगी बहनों समेत साइकिल सवार चार छात्राओं को सण्डीला-मल्लावां मार्ग पर टक्कर मार दी। घटना में चारों छात्राएं घायल हो गईं। कोतवाली क्षेत्र के देवमनपुर निवासी नैंसी देवी (16) पुत्री सुनील कुमार गोसवा स्थित संत कृपाल इंटर काॅलेज में कक्षा नौ की छात्रा है उसकी छोटी बहन भारती (12) भी इसी विद्यालय में कक्षा सात की छात्रा है। बीकापुर निवासी काजल (17) पुत्री लालचंद्र कक्षा नौ और उमा (14) पुत्री प्रमोद भी उक्त विद्यालय में कक्षा नौ की छात्रा है। विद्यालय की छुट्टी होने पर छात्राएं साइकिल से घर जा रही थीं। मल्लावां-संडीला मार्ग पर गोसवा नहर के पास पिकअप डाला ने इन लोगों को टक्कर मार दी। ग्रामीणों की सूचना पर चारों का एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। यहां नैंसी और काजल की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को पिकअप डाला समेत पकड़ लिया है। पुलिस का दावा है कि पिकअप चालक नशे में था। प्रभारी निरीक्षक निर्भय सिंह ने बताया कि तहरीर मिलते ही रिपोर्ट दर्ज की जाएगी