कछौना, हरदोई। थाना क्षेत्र बघौली के अंतर्गत ग्राम सभा महरी में किसने की भूमि पर चोरी से पीएनसी कंपनी के ठेकेदारों ने मिट्टी निकाल ली है। पूरे मामले की शिकायत ग्राम प्रधान आशीष कुमार में उच्च अधिकारियों से की। बताते चले लखनऊ हरदोई पलिया हाईवे मार्ग का चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। इस सड़क का निर्माण कार्य पीएमसी इंफ्राटेक लिमिटेड कम्पनी के द्वारा कराया जा रहा है।जिसमें मिट्टी का कार्य प्राइवेट ठेकेदारों से कराया जा रहा है। यह ठेकेदार मानकों को ताकपर रखकर मिट्टी खुदाई का कार्य कर रहे हैं। लगातार ओवरलोड वाहनों के गुजरने से व मिट्टी का उठान कार्य से ग्रामीणों का आवागमन हेतु संपर्क मार्गों को ध्वस्त कर रहे हैं। कार्य करने के बाद सड़कों को सही नहीं करते ,हैं कछौना क्षेत्र की दर्जनों संपर्क मार्ग को ध्वस्त कर दिया है। पुलिया भी क्षतिग्रस्त कर दी हैं। मानक से अधिक मिट्टी की खुदाई, वाहनों में बिना नंबर प्लेट, क्षमता से ज्यादा ओवरलोड, नाबालिक ड्राइवर द्वारा रात में मिट्टी का कार्य करते हैं। यहां तक आसपास के किसानों के खेतों की मिट्टी चोरी से खोद ले जाते हैं। इसी क्रम में थाना क्षेत्र बघौली के ग्राम महरी में किसान रज्जू, रामकली, बबलू के खेत से ठेकेदारों ने चोरी से मिट्टी खोद ली, लगभग 8 बीघा कच्चे भूमि की मिट्टी चोरी छुपे खोद ले गए। पूरे मामले की सूचना पीड़ित किसानों ने ग्राम प्रधान को दी, जिसपर ग्राम प्रधान आशीष कुमार ने पूरे मामले को उच्च अधिकारियों को अवगत कराया। जिस पर शुक्रवार को राजस्व कर्मी अनूप शुक्ल ने पीड़ित किसानों की भूमि की फरमाइश की, राजस्व कर्मी के स्थलीय निरीक्षण में लगभग आठ बीघा कच्चे भूमि कृषि पर मिट्टी बिना स्वीकृत के पीएमसी कंपनी के ठेकेदारों ने चोरी से खोद ली है। पूरी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को राजस्व कर्मी ने प्रेषित कर दी। हाईवे निर्माण की आड़ में खनन माफिया के हौसले बुलंद हैं।