हरदोई। प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई ने बताया है कि शिशिक्षु प्रशिक्षण योजना अन्तर्गत योजित किये जाने हेतु राष्ट्रीय प्रशिक्षुता सवर्धन योजना के अन्तर्गत अधिष्ठानों/उद्योगों को तथा इच्छुक अभ्यर्थियों को शिशिक्षु सम्बन्धी पोर्टल www.apprenticeshipindia.gov.in पर पंजीकरण करना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि ऐसे संस्थान/प्रतिष्ठान/कम्पनियां जहाँ युवाओं को शिक्षुता (अप्रेन्टिसशिप) दी जा रही है, वह इस योजना के तहत लाभ पाने के लिए आवेदन कर सकते है। इसके लिए राज्य सरकार से निहित नियमो एव शर्तों के तहत राष्ट्रीय प्रशिक्षुता सवर्धन योजना धनराशि और मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना धनराशि प्राप्त कर सकते है। इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु उद्योगो/अधिष्ठानों/संस्थानों को CMAPS पोर्टल पर पंजीकरण करना है और सम्बन्धित प्रशिक्षुओं का विवरण दर्ज करना है। तदोपरान्त CMAPS पोर्टल पर सम्बन्धि नोडल प्रधानाचार्य राजकीय आई०टी०आई०, मण्डल के संयुक्त निदेशक (प्रशि०/शिशिक्षु) एवं निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन उ०प्र० लखनऊ द्वारा दर्ज की गयी। जानकारियों का सत्यापन किया जाता है तथा NAPS के अन्तर्गत पोर्टल पर दी गयी जानकारियों का सत्यापन हो जाने के बाद धनराशि संबन्धित स्थापना प्रशिक्षु के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।