हरदोई।जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया है कि 02 जनवरी 2024 को विधान सभा क्षेत्र बिलग्राम-मल्लावां के जूनियर हाई स्कूल मैदान मल्लावां मे प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य के सापेक्ष अत्याधुनिक खेती, शून्य बजट खेती अथवा कम लागत में अधिक उत्पादन की जानकारी देने हेतु कृषक मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें किसानों को निःशुल्क सब्जियों के बीज वितरित किया जायेगा। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि 02 जनवरी, 2024 को जूनियर हाईस्कूल मैदान मल्लावां में उपस्थित रहकर उक्त शिविर के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु आवश्यक सहयोग प्रदान करें।